घरघोड़ा ब्लाक में जंगली सुअर के हमले से एक महिला की उपचार के दौरान मौत की मौत हो गई है …..
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के बैहामुड़ा की रहने वाली महिला अमरीन बाई पति सूख सागर 74 साल जो कि 6 मई की सुबह तकरीबन 8 बजे तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी, इसी दरम्यान जंगल के झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला के हाथ और पेट मे गंभीर रूप से चोट आने पर परिजनों के द्वारा सर्वप्रथम उसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां हालात में सुधार नहीं होने पर उसे 10 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में रिफर किया गया था, जहां बुधवार की शाम घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस के द्वारा मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है
वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव के साथ वन अमला व पंचायत के सरपंच निरपत सिंह राठिया पंडरीपानी मृतक के घर जाकर तात्कालिक सहायता राशि अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये जनप्रतिनिधियों , ग्राम वासियों की उपस्थिति में दिया गया ।