तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला का जंगली सुअर से हो गया सामना, महिला के हाथ , पेट मे किया हमला , उपचार के दौरान हो गई मौत …. वन विभाग ने परिजनों को सहायता राशि दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220512 121852

घरघोड़ा ब्लाक में जंगली सुअर के हमले से एक महिला की उपचार के दौरान मौत की मौत हो गई है …..

IMG 20220512 WA0043

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के बैहामुड़ा की रहने वाली महिला अमरीन बाई पति सूख सागर 74 साल जो कि 6 मई की सुबह तकरीबन 8 बजे तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल गई हुई थी, इसी दरम्यान जंगल के झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे महिला के हाथ और पेट मे गंभीर रूप से चोट आने पर परिजनों के द्वारा सर्वप्रथम उसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

IMG 20220512 WA0044

जहां हालात में सुधार नहीं होने पर उसे 10 मई को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में रिफर किया गया था, जहां बुधवार की शाम घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस के द्वारा मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है

वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास्तव के साथ वन अमला व पंचायत के सरपंच निरपत सिंह राठिया पंडरीपानी मृतक के घर जाकर तात्कालिक सहायता राशि अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये जनप्रतिनिधियों , ग्राम वासियों की उपस्थिति में दिया गया ।

Picsart 22 05 02 21 49 24 326


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment