रायगढ सोनार समाज जिला ईकाई के आह्वान पर रायगढ़ जिला के सभी तहसील के रासोस पदाधिकारियों से संपर्क सह सामाजिक विषयों पर विचार विमर्श कार्यक्रम के प्रथम चरण में धरमजयगढ़,तमनार,घरघोड़ा व लैलुंगा तहसीलों के लिए घरघोड़ा मुख्यालय में कार्यक्रम 20 मार्च 22 को आयोजित किया गया ,जिसमें मार्ग दर्शक के रूप में जिला मुख्यालय के सम्मानीय पदाधिकारी श्री युगल किशोर स्वर्णकार, ओमकार प्रसाद (रामकुमार) स्वर्णकार, देवेन्र्द स्वर्णकार , नरेश चन्र्द स्वर्णकार , तहसील अध्यक्ष संदीप सोनी घरघोड़ा, भीमसेन स्वर्णकार लैलुंगा, मंजूबाला सोनी धरमजयगढ़ व महेश स्वर्णकार तमनार सहित स्थानीय गणमान्य स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
सोनार समाज के सामाजिक संगठन, एकता,सक्रियता, सुधार,सहयोग ,शिक्षा ,जिला व तहसील में भवन आदि पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श कर सोनार समाज के पहचान के लिए सब मिलकर कार्य करने, सहयोग करने का सबने संकल्प लिया ।
कार्यक्रम आयोजन हेतु व्यवस्था घरघोड़ा के साहू समाज भवन में संदीप सोनी द्वारा किया गया।