
डेस्क खबर खुलेआम

जांच में उत्कृष्टता के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ दिया जाता है , यह पदक वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देना और जांच में उत्कृष्टता को मान्यता देना है।

केंद्रीय गृहमंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस के 03 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों में 02 निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर, नवीन बोरकर और उप निरीक्षक सुश्री नीता राजपूत सम्मिलित हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तीनों पुलिस अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी है।

देश के अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले पुलिस को केंद्रीय गृह मंत्री सम्मान से नवाजा जाता है । इसी कड़ी में तमनार थाना प्रभारी के उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर देश के गृहमंत्रालय के हांथो सम्मानित किया जाएगा । बता दे कि रायगढ़ जिले के तमनार थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटागाँवकर के अलग अंदाज से कार्य करने की शैली ने तमनार क्षेत्र के लोगो के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है । तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद को सम्मान मिलने से प्रदेश के साथ जिला व क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है ।