तमनार वन परिक्षेत्र में सुबह तड़के 6: 30 तेज रफ्तार से गाफी की चपेट में आने से नर चीतल की मौत हो गई है जानकारी अनुसार तमनार वन परिक्षेत्र के आर एफ 836 बंजारी से पूँजीपथरा पास की घटना है चीतल की उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है वन परिक्षेत्र अधिकारी चीतराम राठिया सहित विभाग के कर्मचारी द्वारा मौके पर पहुँचकर मृत चीतल के शव को तमनार लाया गया है पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है पोस्टमार्टम पाश्चत शव को गोमर्डा अभ्यारण भेजा जाएगा ।
तड़के सुबह गाड़ी के चपेट में आने से नर चीतल की मौत ,वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
Published On: May 11, 2022 9:29 am