ढाबा के सामने ड्रायवरों से मोबाइल, रूपये लूटपाट कर भागे तीन युवक …. धरपकड़ में महज कुछ घंटो में 1 आरोपी अमित सिंह के हत्ते चढ़ा अन्य की तलाश जारी …

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEjQsavC2MOdGSNX5e0BGbTohAcYprwA XvH16az6 ymi1BYO XAZunfCirnlk06nhLn2 oFGe mHqYc3Pk7 kCBf2W0BxG4S X0OW7F9lbNub204Ii0vKepMtLMnhGT44WtV6UBDgTPVU osTwnBtgjUYfJIBUVuMLrDi0scoTixTQGuvrW VNFkFRd6w=w400 h270
लूटपाट की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस नाकेबंदी कर इलाके में की छापेमारी, एक आरोपी ….

आरोपी से दो मोबाइल, नकदी रकम और मोटर सायकल की जप्ती, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस टीम ….

AVvXsEjJTiLIeM7p RuuuZ0mslFkwDgiWybnsXUOU1u4DOzfSgmPc0d0 FuaRdFc1HOwc PK9ZQ5lskgx36xw8Qolluqqp5tAGP sOjdIqQraQw6f1ffffu5T8WWhgxC2auZn7VpF0U2Qo7Jt 4ifsPyb59LTSAesAO39NDj9yLfGaJdlmvDh hCfn9DF5OXDw=w400 h181

छाल रोड बाईपास चौक घरघोडा में ढाबा के सामने पैदल ढाबा खाना खाने जा रहे तीन ड्रायवरों के साथ मोटर सायकल में आये तीन युवक उन्हें डरा धमकाकर तीनों के मोबाइल और नकदी रकम 500 रूपये लूटपाट कर भाग गये थे । घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा टीआई अमित सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर घरघोड़ा थाने एवं सीमावर्ती थाना पूंजीपथरा, लैलूंगा, छाल, तमनार एवं धरमजयगढ़ को नाकेबंदी का पाइंट देकर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों में दबिश दिया गया । महज 06 घंटे के भीतर पुलिस पार्टी एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे दो मोबाइल, नकदी रूपये एवं लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती की गई है । फरार आरोपियों की सघन पतासाजी कर पुलिस टीमों द्वारा दबिश दिया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 02.12.2021 के रात्रि 8.30 बजे FCI गोदाम घरघोडा में ड्रायवरी का काम करने वाले रामाशंकर पटेल (33 साल) अपने दो साथी ड्रायवर के साथ खाना खाने पैदल ढाबा जा रहे थे कि बाईपास गोहडीडीपा चौक महंत ढाबा के पास घरघोडा बस्ती की ओर से मोटर सायकल पर तीन लड़के आये और इन्हें डरा धमकाकर इनसे तीन मोबाइल और 500 रूपये को लूटकर भाग गये । देर रात्रि रामाशंकर पटेल थाना घरघोड़ा पहुंचकर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह को लूटपाट की जानकारी दिया । लूटपाट करने वाले घरघोड़ा के कृष्णा खाण्डे, मिथलेश खाण्डे और शातीर बदमाश बाबी सारथी के द्वारा कराने की जानकारी मिली ।  प्रार्थी रामाशंकर पटेल के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 390/2021 धारा 392, 34 भादवि कायम कर इलाके की नाकेबंदी कर टीआई अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश  दिया गया, जिसमें महज 06 घंटे के भीतर आरोपी कृष्णा खांडे पिता पुनीराम खांडे उम्र 20 साल निवासी घरघोड़ा को पकडा गया । आरोपी ने पूछताछ में अपने दो साथी मिथलेश खाण्डे और बाबी सारथी के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया है । आरोपी के मेमोरंडम पर लूट के 02 नग मोबाईल कीमती 14,500 रूपये एवं नगदी रकम 500 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त सोल्ड मोटर सायकल बाक्सर कीमती 20,000 रूपये कुल 35,000 रूपये की मशरूका बरामदगी की गई है ।  फरार आरोपियों की पता तलाश में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश दी जा रही है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में टीआई अमित सिंह तथा सउनि चंदन सिंह नेताम, प्रआर. चितामणी कुर्रे, आरक्षक विरेन्द्र भगत का मुख्य भूमिका रही है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment