ट्रेलर वाहन के चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को कामयाबी मिली है आपको बता दे की बीते दिन धीरेंद्र कुमार रविदास पिता नागेश्वर उम्र 26 वर्ष ने थाना घरघोड़ा में रिपोट दर्ज कराया था की बेलबिगहा पोस्ट दंगवार थाना जपला हुसैनाबाद जिला पलामू (झारखण्ड) का रहने वाला है, और वर्तमान में बरौद में रहकर बरौद खदान के अनुप रोड कैरियर का ट्रेलर वाहन क्र. CG 13 LA 5247 में ड्रायवरी काम करता है ऐसे में बीती शाम 06/00 बजे करीब जामपाली खदान से ट्रेलर वाहन क्र. CG 13 LA 5247 से कोयला लोड कर जेपीएल पावर प्लांट तमनार कोयला खाली करने जा रहा था कि रात्रि में 08/00 बजे पात्रो ढाबा बाईपास के पास ट्रेलर वाहन को खडी कर पात्रो ढाबा में खाना खाकर अपने ट्रेलर वाहन में आराम कर रहा था तभी सुपारवाईजर शंकर उरांव अपने साथी के साथ ट्रेलर वाहन के पास आकर 1000 रू. दारू पीने की मांग करने लगा और मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का लात घुसा से और डंडे से मारपीट करने लगा वहीं घटना की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने शंकर उरांव , अन्य साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294-IPC, 323-IPC, 327-IPC, 34-IPC, 506-IPC का केस दर्ज किया जिसके बाद आज घरघोड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है आपको बता दे की घटना को अंजाम देने वालो में उमाशंकर उरांव पिता चैनलाल उरांव उम्र 35 वर्ष,निवासी वार्ड नं 9 मधुबंनपारा रायगढ़,और अभिसेख दास वैष्णव पिता विष्णु दास उम्र 29 वर्ष निवासी चिर्रामुड़ा थाना तमनार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस , प्रा आर उदय सिंह शामिल रहे ।