
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का आयोजन।


शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का व राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक श्री भोज राम पटेल के निर्देशन में एवम संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी (रा से यो) एस.एल साहू के नेतृत्व में आज 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हमारे संस्था के साशी निकाय समिति के अध्यक्ष माननीय अरूण कुमार पंडा एवं विजय डनसेना द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा अंतराष्ट्रीय महिल दिवस पर सभी को बधाई दिए एवं समाज में नारी की समान अधिकार ,समाज में सम्मान एवं अंत में इस नारी ही श्रृष्टि की जननी है इनका सम्मान सदा करें आज की नारी किसी भी दशा में पुरुष से कम नहीं है हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिला के चल रहें है, उद्बोधन की अगली कड़ी में संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की द्वारा सभी को महिला दिवस पर बधाई दिए एवं महिला उत्पीडन नारी सशक्ति कारण पर प्रकाश डाले एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री एसएल साहू द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को आज के बदलते परिवेश में अपना वेश भूषा के ऊपर अपना वक्तव्य दिए एवं समान लैंगिकता , समान अधिकार एवं नारी शक्ति के बारे में भी प्रकाश डाले।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों द्वारा रंगोली, भाषण, वाद विवाद,वेश भूषा आदि प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर सभी छात्र छात्रों ने भाग लिए।जिसमें सबसे खास बात था वाद विवाद का विषय या थीम समाज में महिला को पुरुष के समान अधिकार एवं पाश्चात्य वेश भूषा पर वाद विवाद चला । प्रतियोगिता का परिणाम जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.शशिकाल (डी सी ए ) ग्रुप , कु. रीता बी ए प्रथम, ग्रुप , द्वितीय स्थान कु.टिकेश्वरी साहू (पीजीडीसीए) ग्रुप ।फैंसी ड्रेस में प्रथम कु. निशा कुजूर (पीजीडीसीए) द्वितीय स्थान कु हेमलता सिदार (बीसीए द्वितीय वर्ष),भाषण में प्रथम स्थान कु.चित्रारेखा बेहरा (बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय कु.मंजू चौहान (पीजीडीसीए) मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु.पद्मिनी बीए द्वितीय वर्ष, कु. वसुंधरा (बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान कु.खुशबू (बीए द्वितीय वर्ष) कु.आरती चौहान (बीए प्रथम वर्ष) विजय प्रतिभागियों को अंत में पुरस्कार स्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ नगद राशि प्रदान किए गया कार्यक्रम का सफल संचालन रासेयो (कार्यक्रम सहायक)सहायक प्रा. अजीत किंडो जी किया गया जिसके सहयोगी रहे कु. विनीता बरवा(पीजीडीसीए)। वर्ष स्वयं सेवकों में नकुल चौहान,बोधराम चौहान,संजय राठिया, जग्यसेनी,शांति राठिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा एवं सभी छात्रों का महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा प्रसंशा किए,महाविद्यालयीन स्टाफ में उपस्थी रहे सहा.प्रा. मयंक त्रिपाठी,अजय कुमार मिश्रा,रामप्यारे सूर्यवंशी,श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता,श्रीमती रचना तिवारी,श्रीमती चंद्रकांती साव, श्रीमती भारती साहू ,सुश्री कविता प्रधान, कु.मोनिका लकड़ा, दीपक सिंह ठाकुर, मोहित सिंह सिदार, श्रीमती आशमती राठिया, एवं श्रीमती संगीता चौधरी सभी का सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

