
बज्रदास महंत की रिपोर्ट:



लैलूंगा/ डीजे बजाने वालों को लेकर पुलिस प्रशासन सहित नायब तहसीलदार ने ली बैठक बताया जा रहा है कि डीजे मालिकों सहित डीजे बजाने वालों पर अब बिना परमिशन के रात को हूं हल्ला करना डीजे बजाना भारी पड़ सकता क्षेत्र में देर रात तक डीजे बजाने वाले व डीजे वालो को थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय व नायब तहसीलदार राकी एक्का ने नियमों के सम्बंध में समझाया व चेतावनी भी दी गई हैं आपको बता दे कि देर रात परीक्षा के समय या अन्य दिनों में खुशी के मौके पर डीजे साउंड से रात भर ऊँचे आवाज में कार्यक्रम करना बे वजह डीजे साउंड से गाना बजाना पड़ेगा महंगा पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी के दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में डीजे वालो कि बैठक ली गई देर रात पुलिस ने ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर डीजे मालिक व डीजे बजाने वाले पर पुलिस कार्यवाही करेगी दर्जनों डीजे मालिक को आज समझाइस दी गई है आने वाले समय पर किसी प्रकार की शिकायत पुलिस तक आई तो दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी

