ट्रैक्टर पलटने से छोटे भाई की मौत, चालक बड़ा भाई को अस्पताल भेजा गया

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230710 WA0024

पत्थलगांव – खेत जोताई करते समय ट्रेक्टर पलटने की घटना में ट्रैक्टर पर बैठे बड़े भाई की दबकर मौत हो गई। वही चालक छोटे भाई ट्रैक्टर के नीचे फंसा हुआ है ।चालक व किसान दोनों रिश्ते में भाई है । मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बन्धनपुर के बरडांड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार बन्धनपुर के बरडांड़ निवासी किसान कृष्णा नाग उम्र 60 वर्ष अपने छोटे भाई चालक साधु नाग के साथ धान रोपनी के लिए खेत की जोताई कर रहा था । कीचड़ भरे खेत मे जुताई करते वक्त अचानक ट्रेक्टर पलट गई । जिसमें बड़े भाई की कृष्णा के दबकर मौत हो गई जबकि अभी भी छोटे भाई साधु ट्रैक्टर के नीचे फंसा हुआ है । स्थानीय लोग अंदर फंसे साधु को निकालने का प्रयास कर रहे है । लेकिन निकालने में असफल है । फिलहाल परिजन थाने में सूचना देने के लिए निकल गए है ।

अजीत गुप्ता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment