
पॉवर ग्रिड के पास की घटना , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ।।


घरघोड़ा थाना क्षेत्र के घटना 9 जुलाई की रात्रि में पावरग्रिड घरघोडा के पास टेलर वाहन को खडा किया था जिसे जय कुमार श्रीवास पिता राजाराम श्रीवास , मनीष साहू पिता भागीरथी साहू , रोहित राठिया पिता नरसिंह राठिया निवासी बैहामुडा थाना घरघोडा के द्वारा गाडी को साईड में खडा करने के बात को लेकर लडाई झगडा हो रहे थे जिसे पुलिस द्वारा समझाया गया फिर भी नही माना और पुनः अनावेदक मारपीट के लिये उतारू हो गया था। मौके पर पुलिस को संज्ञेय अपराध रोकने के लिये अन्य कोई विकल्प नही होने से तत्काल शांतिभंग होने के आशंका पर अनावेदक को तत्काल धारा 151 जाफौ के तहत गिर. किया गया। जो तरमिन धारा 107,116(3) जा.फौ के तहत इस्तगासा तैयार कर प्रतिभुति से प्रतिबंधित करने हेतु इस्तगासा पेश तहसील न्यायालय घरघोडा में पेश किया गया। जिसे तहसीलदार के द्वारा उक्त आरोपीयों को जेल दाखिल करने वारंट काटा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेश , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , आर नंदू पैंकरा ,आर उधो पटेल , आर पुरषोत्तम सिदार शामिल रहे ।
