घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कया में बैटरी चोरी होने की प्रार्थी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 24 जून के 5 बजे से दिनांक 25 जून के 06.00 बजे के मध्य अपने घर के सामने खडे किये सोनालिक टेक्टर के बैटरी कीमती 5000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। आस पास में पता तलाश दौरान पता चला कि गांव के फिरन सिंह राठिया के महिन्द्रा टेक्टर के बैटरी कीमती 4000 रूपये को भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल जुमला 9000 रूपये को चोरी कर ले गये है। कि रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही पंचराम यादव एवं पवन राठिया का पतासाजी किया गया जो अपने अपने घर पर होना पाये जाने से संदेहियों से पुछताछ किया गया जो बताये दिनांक 24 जून के रात्रि करीबन 12.00 बजे दोनो एक राय होकर पना लेकर गांव गली में खडे सोनालिका टेक्टर से बैटरी को निकाले उसके बाद दोनो कमतरा रोड स्थित फिरन सिंह राठिया के कोठार में खडे किये महिन्द्रा टेक्टर के बैटरी को निकाल कर दोनो एक-एक बैटरी को अपने अपने घर ले गये। आरोपीयों के द्वारा पेश करने पर दो नग बैटरी को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एसआई एडमोंड खेस , प्रा आर सी कुर्रे , आर नंदू पैंकरा , आर खगेश्वर नेताम की भूमिका रही ।
ट्रेक्टर बैटरी चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment