कबीर दास की रिपोर्ट
ट्रैक्टर से अपने घर की ओर आ रहे चालक को पहले बोलेरो वाहन ने पीछे से ठोक दिया फिर उसमें सवार युवकों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। इससे ग्रामीण चोट लगी जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा बरमकेला थाने में करने के बाद आरोपी युवकों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया गया है। वही गांव के ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी पर उचित कार्यवाही नहीं किया गया इसीलिए आज थाना प्रभारी को निवेदन किया गया अगर कार्यवाही नहीं होती है तो उच्च अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले रात को ग्राम बहलीडीह निवासी विश्वहरि निषाद पिता पुरधंर ट्रैक्टर से ग्राम जलाकोना से पैकिन बेरियर की ओर जा रहा था। उस दौरान पैकिन के पास पीछे से आ रही बोलेरो क्र सी जी 13 सी 8946 के चालक ने ट्रैक्टर को ठोक दिया। इतने में बोलेरो में सवार दुर्गेश व सुभाष तमतमाते हुए नीचे उतरे और पीड़ित विश्वहरि निषाद को जान से मार देंगे कहते हुए पत्थर लकड़ी आदि से वार करने लगे। मारपीट होता देख कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव भी किया गया। इस मारपीट में विश्वहरि को चोट पहुंचने पर उसने बरमकेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।