टिनमिनी में आयोजित भव्य बारह स्कंध महापुराण में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230926 WA0042

रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक की विकास कार्यों को लेकर जितनी संजीदगी दिखाते है।उतनी ही भागीदारी इनकी सामाजिक एवम धार्मिक गतिविधियों को लेकर भी देखने को मिली है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक ग्राम पंचायत टिनमिनी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय बारह स्कंध महापुराण के भव्य आयोजन में शामिल हुए।जहा भगवान गणपति जी की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की पुसौर अंचल के कलाकारों ने की शिरकत गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत टिनमिनी में समय समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

IMG 20230926 WA0043

इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के पांचवे वर्ष बारह स्कंध महापुराण का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे पुसौर अंचल के बेनियापाली, गोतमा, पडीगांव छिछोर उमरिया सुटूपाली मचीदा बाराडोला सराईपाली, कलमी सहित समूचे पुसौर अंचल के कीर्तन मंडली के कलाकारों द्वारा आयोजन में शिरकत करते हुए सात दिवस तक समूचे ग्रामीण अंचल को भक्तिमय माहौल बनाने अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया गया।बताना लाजमी होगा कि गणेश पूजन के प्रथम दिवस जहा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस भव्य भंडारे का आयोजन हुआ।

IMG 20230926 WA0046

जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इनकी रही उपस्थिति आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनो में प्रमुख रूप से श्रीमती विनोद्नी प्रधान,दिलीप प्रधान,शिशुपाल भोय, प्रहलाद प्रधान, संजय भोय, लोकेश्वर भोय, रुकमण भोय, ठंडाराम प्रधान, निरंजन भोय, पूर्णानन्द नायक, पदमनेत्र नायक,सुदामा भोय, तुलाराम भोय,अनंतराम भोय, द्रोणाचार्य, आनंदराम भोय, भागीरथी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment