झीरम घाटी में नक्सली हमले ने प्रदेश व देश को हिला दिया था प्रदेश में कांग्रेस नेताओ का हत्या का कारण बनी नक्सली हमले से कांग्रेस के नंदकुमार पटेल , विद्याचरण शुक्ल समेत 32 लोग बलिदान हो गए । आज 25 मई को कांग्रेस पार्टी ने शहादत दिवस के रूप में मानते हुए अपने शाहिद नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा में विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल व टीम के द्वारा ग्राम पंचायत भेंडरा स्थित बगीचा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था जिसमे शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया शामिल हुए कार्यक्रम में विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने नंदकुमार पटेल , चनेश राम राठिया की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । विधायक लालजीत ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शाहिद नंदकुमार पटेल व चनेश राम के जीवन शैली व कार्य दक्षता का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताए पलो को याद करते हुए अनुभव को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया । भेंडरा बगीचा ने आयोजित कार्यक्रम में नवापारा टेण्डा , भेंडरा , बहिरकेला , रूमकेरा , से आये युवाओ ने नंदु भैय्या , चनेश भैय्या जिंदाबाद अमर रहे जैसे नारो से पूरा बगीचा गुजयमान रहा कार्यक्रम में विधायक लालजीत राठिया , विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल विधायक प्रतिनिधि , पूर्व नप अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , युवा नेता संतोष अग्रवाल , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पंडा अमलीडीह , सोमदेव मिश्रा , मुरली गुप्ता नवापारा, विकास मित्तल , सरपंच जनक राठिया रूमकेरा , उमाशंकर राठिया , भिक्षा दास महंत , नागेंद ठाकुर , रमाकांत पटेल , रजनी कांत , विधान सभा प्रत्याशी युवा कांग्रेस ईश्वर साहू , मनोज महंत , नरेश पटेल,चंद्रपाल राठिया झारियपाली , राजेन्द्र गुप्ता , सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नेता कार्यकर्ता मौजूद थे