“जीवनदायिनी नदियां एवं समाज का दायित्व “विषय पर वक्ताओं ने रखे ज्वलंत विचार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230409 WA0045

नदियों के समक्ष दास्य भाव एवं मित्र भाव से ना जाकर दोहन एवं शोषण के भाव से मनुष्य का जाना नदी के दुर्दशा का कारण – प्रतिभू बनर्जी

अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण गठन के बाद से अरपा नदी के विकास में तेजी आई – डॉक्टर सोमनाथ यादव

IMG 20230409 WA0044

जब लोक जागता है, जब लोक चेतना युक्त हो सजग होता है तब कार्य की वास्तविक धरातल पर शुरुआत होती है और फिर उसे रोका नहीं जा सकता। मनुष्य और नदियों का साथ पुरातन समय से है। पहले मनुष्य नदियों के पास दास्य भाव और मित्र भाव से जाता था लेकिन अब यह उनके पास शोषक भाव से जाता है। यही नदियों की वर्तमान दुर्दशा का कारण है। उक्त बाते 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सकोला सोन तट पर आयोजित कार्यक्रम में नदी मर्मज्ञ एवं साहित्यकार प्रतिभू बनर्जी नेअरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति पेंड्रा एवं अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर तथा सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्ति धाम विकास समिति सकोला के संयुक्त तत्वाधान में “जीवनदायिनी नदियां एवं समाज का दायित्व “विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं नदी मर्मज्ञ प्रतिभू बनर्जी ने आगे कहा कि बढ़ती जनसंख्या के बीच विकास के लिए प्रकृति के अन्य उपादानों की भांति नदियों का दोहन आवश्यक है किंतु वह संतुलित होना चाहिए। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने क्षिप्रा, सोन और गंगा नदियों की वर्तमान दुर्दशा के उदाहरण द्वारा नदियों के प्रदूषित होने तथा उनके अंधाधुंध दोहन से उत्पन्न जैव विविधता के कारण आसन्न संकट की ओर सजग रहने का आह्वान किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि बिलासा कला मंच बिलासपुर के संस्थापक डॉक्टर सोमनाथ यादव संयोजक अरंपा बचाओ अभियान बिलासपुर ने कहा कि अरपा बचाओ अभियान के तहत विगत 18 वर्ष से निरंतर मां अरपा नदी और उनके सहायक नदी,नालों के संरक्षण,संवर्धन हेतु हमारी संस्था काम कर रही है जिसमें अमरपुर पेंड्रा स्थित अरपा उद्गम के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पेंड्रा की अरपा उद्गम बचाओ संघर्ष समिति जी जान से जुटी है। उन्होंने कहा अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के गठन के बाद से अल्फा के विकास में तेजी आई है तथा योजना बनाकर काम करना प्रारंभ किया गया है।आज हमारा यह अभियान सोन नदी तक पहुंच चुका है जो हमारे अभियान की सफलता है हम जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसमें जनभागीदारी जरूरी है। संगोष्ठी में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा राकेश जालान ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हो रही है कितनी संतुष्टि मुझे किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के मंच मैं नहीं होती। सामाजिक सरोकार से जुड़ा यह कार्यक्रम वंदनीय है। वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश देवरस ने कहा की नदियों की रक्षा करने का दायित्व समाज का ही है परंतु समाज नदी को क्या देता है यह समाज विचार करें। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह ने कहां कि नदियों का वर्णन पुराणों में मिलता है गुरु वाणी में नदी का उल्लेख है हम सबका दायित्व है कि हम नदी की रक्षा करें। बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने अरपा बचाओ अभियान की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और संकल्प दोहराया कि यह दायित्व हम आजीवन निभाते रहेंगे। इस अवसर पर ग्राम सकोला के उपसरपंच सतीश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजक अक्षय नाम कि उन्हें कार्यक्रम के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा बताया कि अल्फा के साथ अब सोन नदी के संरक्षण पर भी कार्य किया जा रहा है इसमें जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सोनेश्वर महादेव स्नान घाट एवं मुक्ति धाम समिति के गठन एवं संरचना बनाने का अधिकार सरपंच उपसरपंच सकोला को देते हुए कहां की एक शिक्षक होने के नाते मेरा कर्तव्य था सोन नदी के इस तट की दुर्दशा पर ध्यान आकृष्ट कराना। आगे उन्हें जो भी समिति की ओर से निर्देश दिया जाएगा वह कार्यकर्ता की तरह सोन नदी के तट के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सरोकार रखने वाले समाजसेवी बुद्धिजीवियों पत्रकारों एवं नदी प्रेमियों जिसमें कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज पत्रकार शरद अग्रवाल आकाश पवार मुकेश विश्वकर्मा रामेश्वर तिवारी मुरारीलाल रैदास प्रयास केवट सूरज यादव दीपक गुप्ता विपत राम सारथी अरविंद बनाफर,गणेश पांडे पितांबर सिंह मार्को मनोज साहू मानसिंह वाकरे भारत सिंह खुसरो लवकेश द्विवेदी आनंद मरावी भागवत सिंह मार्को लाल सिंह पंडित जय प्रकाश पांडे सुनील शुक्ला महाराज दीपक गुप्ता कृष्ण कुमार साहू कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जमुना सिंह रोजगार सहायक सकोला रामकुमार बघेल मुकेश जयसवाल प्रकाश राय आशुतोष आनंद दुबे यशवंत नेटी रूपसिंह पटवारी जनार्दन श्रीवास कविराज आशुतोष आनंद दुबे अजय चौधरी ग्राम सकोला सरपंच नारायण सिंह अर्मों,भाड़ी के सरपंच बलदेव सिंह वाकरे प्रकाश राय जनार्दन श्रीवासमनीष श्रीवास जल जंगल जमीन से जुड़े कार्यकर्ता चंद्र प्रताप उईके मोती चंद जैन मनीष श्रीवास यात्रा में संयोजक डा सोमनाथ यादव,चंद्रप्रकाश देवरस,प्राण चड्डा,महेश श्रीवास,डा सुधाकर बिबे,डा जी डी पटेल, देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, अनूप श्रीवास का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय चौधरी ने किया तथा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पत्रकार अखिलेश नामदेव ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment