
महाबंद को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं एवं ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का मुख्यालय मध्य क्षेत्र में बनाने एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए आरक्षित सेनेटोरियम एवं गुरुकुल को बचाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा के आह्वान पर कल 11 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा क्षेत्र एवं मरवाही मुख्यालय के बैंड का हवन किया गया है। अभी तक के इतिहास में यह पहला सर्वदलीय महा बंद होगा जिसमें क्षेत्र का सबसे बड़ा सप्ताहिक मरवाही बाजार शुक्रवार को बंद रहेगा। महाबंद को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के पंचायत प्रतिनिधियों राजनीतिक दल के नेताओं एवं आम ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है।
सर्व दिल्ली संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा महाबंद का आह्वान करते हुए बताया कि सेनेटोरियम गुरुकुल स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए आरक्षित भूमि को संरक्षित करने एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय तीनों विकास खंड के मध्य में बने, जिससे क्षेत्र का बहुमुखी विकास हो इस संबंध में 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान किया गया है ।आप सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि मरवाही विधानसभा के सम्मान में इस महाबंद को सफल बनाने आपका सहयोग अपेक्षित है, आप सादर आमंत्रित हैं।
सर्वदलीय संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा क्षेत्र के महाबंध को व्यापक समर्थन मिलने की जानकारी मिल रही है।