जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिले में एक जगह में 3 वर्षो से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया गया है , जिसमे घरघोड़ा नगर केहल्का न 14 के पदस्थ पटवारी आर के जायसवाल का स्थानांतरण अन्य हल्का में किया गया है उनके स्थान पर अन्य हल्का पटवारी को पदस्थ करने का आदेश दिया गया है । जिसको लेकर घरघोड़ा नगर वासियों की जिला कलेक्टर व स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है की घरघोड़ा नगर में तत्कालीन पटवारी जायसवाल जैसे अनुभवी की आवश्यकता है उनके कार्यकाल में आज तक किसी भी प्रकार की किसी नागरिक द्वारा कोई शिकायत नही किया गया है इनका कार्यकाल विवादों से कोषों दूर है सभी अमीर गरीब लोगों का काम निष्पक्ष रूप से किया जाता है जिसके कारण समाचार के माध्यम से घरघोड़ा नगर के आम जन मानस की मांग है कि हल्का 14 के तत्कालीन पटवारी आर के जायसवाल को घरघोड़ा मुख्यालय में यथावत बनाये रखने की माँग जिला प्रशासन से की गई है ।
जिला कलेक्टर से घरघोड़ा तत्कालीन पटवारी जायसवाल को यथावत रखने की स्थानीय लोगों की मांग !!
Published On: November 29, 2021 7:40 pm