17 अप्रैल को जांजगीर में छत्तीसगढ़ी स्तरीय जाट सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ लोगों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया जिनमें चौधरी महेंद्र प्रताप मलिक बिलासपुर चौधरी मांगेराम शिवरान कोरबा चौधरी चौधरी रमेश जी अमलाई चौधरी रामनिवास जी मुंगेली चौधरी मोहन राम जी रायपुर उसके पश्चात समाज के पूरे छत्तीसगढ़ से आए हुए लोगों का परिचय हुआ सभी अपना अपना परिचय दिया।
परिचय के बाद सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ जाट समाज की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई, अध्यक्ष चौधरी प्रकाश चंद जाखड़ पसान , उपाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा , चौधरी नरेंद्र नेहरा रायपुर चौधरी सुरेश मलिक अंबिकापुर चौधरी माला राम जी रायपुर कोषाध्यक्ष चौधरी ईश्वर सिंह जांजगीर सचिव चौधरी रविंद्र बुरा कोरबा को सर्व सम्मति से बनाया गया, समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि हर 3 माह में अलग – अलग जगह पर बैठक आयोजित होता रहेगा , छत्तीसगढ़ में जाट समाज का इतना बृहद बैठक चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा चौधरी प्रकाश चंद्र जाखड़ पसान , चौधरी बलजीत सिंह खरसिया चौधरी , सुरेश मलिक अंबिकापुर एवं चौधरी ईश्वर सिंह का विशेष योगदान रहा , जाट समाज में जागृति एवं आपसी भाईचारा को बढ़ाने के लिए यह प्रयास निरंतर चलता रहेगा ।