जशपुर जिले के सोनक्यारी थानाक्षेत्र में शादी समारोह से वापसी के दौरान एक टेंपो के गहरी खाई में गिर जाने उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि ऊसम सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें इलाज हेतु 108 की मदद से जशपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सोनक्यारी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचा मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु आगे की कार्रवाई कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। शादी समारोह से वापसी के दौरान सोनक्यारी से करदना के लिए आटो में सवार होकर 6 लोग निकले थे,इस दौरान करदना घाटी में आटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरे खाई में गिर गई। घटना में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 3 गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान यहां 1 घायल बृहस्पति बाई की भी मौत हो गई जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने पर उचित उपचार के लिए उन्हें अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा मौके पर हुए दर्दनाक मौत में आटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू,पत्नी फूलमती पति बुधनाथ व सेवंती की मौके पर मौत हो गई।वहीं बृहस्पति बाई ने जशपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। बहरहाल सोनक्यारी पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
अजीत गुप्ता संवाददाता