जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने वाले दो लोगों पर घरघोड़ा थाना में मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230902 071954

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा – 1 सितंबर 23 को घरघोड़ा थाना में प्रार्थी महावीर राठिया ग्राम कया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेती किसानी रोजी मजदूरी का काम करता है। कि आज दिनांक 01.09.2023 को अपने घर के पास आंठ में बैठा था कि सुबह करीबन 8.00 बजे चतुर राठिया, कुखन राठिया आये और जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज कर आंठ से खिंचकर नीचे गिरा दिये और जान से मारने की धमकी देते दोनो के द्वारा हाथ मुक्का एवं चतुर राठिया के द्वारा लकडी के डण्डा से मारपीट किये, मारपीट करने से प्रार्थी के सिर, दोनो घुटना एवं शरीर के अन्य जगह में चोट लगा है। कार्यवाही हेतु रिपोर्ट किया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में चतुर राठिया कुखन राठिया के खिलाफ अपराध क्र 0385/23 धारा 34 , 506, 294, 323-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment