जमीन फर्जीवाड़ा मामले थाना में लिखित शिकायत ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgb0qSTmjSQCpunibWGTTnwQDEQG4gAy lOP47HQpdNfupaAfwLwEF9QiVSbqN6WlLK2PtUovGYXJ qHmhapzP7J2xjeeCoTBygCu8k2fjn8g3XX25hMBKA7ISwn17OND1qf1d2Z Jbtj9KlTt C YSWapQjGhgDZg2dUVg79E rZ O5eXEGqYiH b4HQ=w400 h191

तत्कालीन पटवारी राम प्रसाद पटेल के साथ जमीन दलालों ने दिया कृत्य को अंजाम


रायगढ़:- शहर के पास मेडिकल कालेज की स्थापना के बाद से ही मेडिकल कालेज क्षेत्र में  लगातार बढ़ती जमीन की कीमतों ने सभी जमीन कारोबारियों को अपनी तरफ आकर्षित किया । 

AVvXsEhHTLSyC wOcdtkjfhxf5fzxa7OWtKSlz22XdGib6A4legflZP9CVxqpYa7jSE8oZDltwTm3j9FAc HsA1gfOJLFgTFllpyJtH U9me0JhLLRiyzu6RyPp87wCnVgIVubW1q8lBXavUtRQy9 QNh71MYVrsAArrMwHdQZAPw4l6PCorAo2jLGMIGahF9w=w310 h400


उनके द्वारा यहां खरीदी गई जमीनें महज कुछ समय में ही दोगुनी से तीन गुनी कीमतों में बेची गई। आज  मेडिकल क्षेत्र में जमीन की कीमतें लाखों रुपये एकड़ पहुंच चुकी है। जमीन खरीद बिक्री का यह दौर वर्ष 2005 से 2018 तक काफी जोरों पर रहा। इस दौरान कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने की फिराक में यहां बहुत से जमीन फर्जीवाड़ों को भी अंजाम दिया गया। 

AVvXsEglTl7YDy8e9prlqgGaz56y 4h46wwn0FyExrb a6BRnVO H11LTl4tQZxLAbP7otB5EH0nNbt0N yfb7m7z9mmA0 YginicmSfgfq wCplG8OQohAzD fcoAoTqYHXWE0Lru93 C72gytjIpM8BTpsJlfPmu1hUH62lSt73gcKp0n dr15tT 6VJPwWw=w283 h400

फर्जीवाड़ों के इस क्रम में जमीन कारोबारियों के अलावा कुछ तत्कालीन पटवारियों की भूमिका भी सन्दिग्ध रही है। तमाम भूमि फर्जीवाड़े के बीच हाल ही में एक नया मामला  प्रकाश में आया जो मेडिकल कालेज रोड में ग्राम नावापाली में मुख्य मार्ग पर स्थित 75 डिसमिल भूमि से जुड़ा है। जिसकी बाजार में आज वर्तमान कीमत कम से कम 40 लाख रु प्रति एकड़ होगी । उक्त भूमि का खसरा नमंबर 56 रकबा 0.265 हे है।यह भूमि मरहूम दलित किसान और वन विभाग में माली के पद पर कार्यरत स्व. रामनाथ चौहान की थी। उसकी मृत्यु वर्ष 2011 में में होने के बाद भूमि के असल हकदार उसकी विधवा पत्नि सहित उसके दो बेटे और एक बेटी होती।

AVvXsEi4FXNLSrrZv0OJdd1 yXi bM16tW7yqVqLfdWuO bCCfrUs7 RgyT4lATNesXjjhmVamDe0r1x3 UBpgll38YrF8doYEawkhekh9sg5awQD OsyNiLNC1gIS4u5xM95PM97 ghDSJMnYRAIDVfIzta piq2i lihHRtvoDAhW7LkCdtFVfvW0Stx lkQ=s320



पिता की मृत्यु के पश्चात भूमि पर सालों से खेती बाड़ी करते आ रहे बेटों को हाल की के दिनों में इस बात की जानकारी मिली कि उनके पास सभी वास्तविक दस्तावेजों के होते हुए भी रिकार्ड में भूमि उड़ीसा के कुचिन्दा में रहने दूसरे व्यक्ति के नाम पर बता रही है। इस बात की तस्दीक करने के बाद स्व. रामनाथ चौहान के बेटों ने अधिवक्ता की सहायता से भूमि के दस्तावेज निकलवाये तब उन्हें मालुम चला कि यह भूमि बिना उनकी जानकारी के वर्ष 2006 में उंक्त व्यक्ति जेठू बाग पिता रामसिंह बाग निवासी कुचिन्दा जिला झारसुगड़ा को बेच दी गई है। विक्रय पत्र में गवाह के रूप में दो नामचीन जमीन दलालों के नाम दर्ज है। इन दोनों के साथ तत्कालीन पटवारी राम प्रसाद पटेल का पीड़ितों के घर आना जाना था खासकर सैय्यद अबरार उसके पिता के सम्पर्क में ज्यादा था। 

AVvXsEhRxL4CM1p9L3ztTgos3eU956msVxcY8DwmLkRspCj 90niXcAev 5QxxeHvIpjz3IVUtPJEXibN8NiluTzm14KAoeZE j5J 7ndEheXVx7WCTP ksqGlGDxdqAknpih5Br54iZLhzxCVqfZFYjRRjJkIg0msbT5M7jhlbbY1iniaiETaAyHFekNR4HA=w320 h213

पीड़ितों के बताए अनुसार दोनों जमीन दलाल अक्सर पिता को बैंक से लोन दिलवाने की बात कहते थे। इस दरम्यान उंन्होने जमीन के दस्तावेज की छाया प्रति और पिता सहित भाई मेहतर की फ़ोटो ले ली थी। तब हमारी भूमि में रिकार्ड अनुसूचित जाति की जगह जनजाति में दर्ज हो गया था।


वर्ष 2005 में हमारे गांवों में जमीनों की खरीद बिक्री तेज हो गई थी। शहर के कई जमीन दलाल हमारे गांव आते जाते थे। पटवारी राम प्रसाद भी नौकरी के अलावा जमीन खरीद बिक्री का काम करता था। आपको बताना चाहूंगा इस पटवारी के सेवा काल मे हमारे गांव और 


तीनो कई बार हमारे पिता को जमीन बेचने का प्रलोभन दे चुके थे। परन्तु पिता और हम सब तैयार नही होते थे। इस बीच हमारी जमीन के पीछे गांव के साहू लोगों की जमीन 7 लाख रु एकड भाव मे 10 एकड़ भूमि बिक गई परंतु हमारी जमीन को लिए बिना  पीछे की जमीन पर आने जाने का रास्ता नही था। इस बात को भली भांति जानते हुए हम में से कोई भी अपनी जमीन देने को तैयार नही थे।


अतः पटवारी राम प्रसाद और दोनों जमीन दलालों ने मिलकर फ़र्ज़ी और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे मेरे पिता और हम सब के नाम पर दर्ज उक्त भूमि को तब बेच दिया। 


पंजीयन कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों के निरीक्षण पर हमने पाया कि भूमि विक्रय दस्तावेजों में विक्रेता हमारे पिता के नाम पर अलग-अलग अंगूठे का निशान लगाया गया है,जो कि गलत है,हमारे पिता सरकारी सेवा में थे और लिखा पढ़ी करते थे। वो हमेशा अपना हस्ताक्षर हिंदी में अपना नाम लिख कर करते थे। वही भूमि के  विक्रेता गणों में दूसरा नाम खुद शिकायत कर्ता मेहतर का लिखा दिखाया गया है यहां भी मेहतर का हस्ताक्षर फ़र्ज़ी है। यहां तक कि पटवारी पटेल द्वारा बनाये गए विक्रय पत्र में तब भूमि की हिस्सेदार बहन मेहतरीन को नाबालिग बताया गया है। जबकि पटवारी और दलाल अच्छी तरह से जानते थे बहन की उम्र तब करीब 21 साल थी और वह बालिग थी।


अब जब हमे हमारी भूमि के फ़र्ज़ी तरीके से बिकने की जानकारी हुई है और लोगों से पता चला कि उक्त फर्जी खरीद बिक्री में यह लोग शामिल रहे है। तब हमने न्याय पाने के लिए थाना चक्रधरनगर में लिखित शिकायत पेश किया है। ताकि पुलिस जांच के बाद उक्त कृत्य में शामिल सभी दोषी लोगों को उचित दण्ड मिल पाए और हमें हमारी जमीन भी वापस मिले ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment