लैलूंगा–जनपद पंचायत के निर्माण,संचार और संकर्म की सभापति परमेश्वरी प्रधान अपने जनपद क्षेत्र में सघन दौरा के जरिए आम जनों की समस्याओं से रूबरू होकर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य में जुटे हुए है। हाल ही में उनके क्षेत्र कुंजारा,गोसाइडीह, अंगेकेला, रेगड़ी,आदि क्षेत्रों में विधायक चक्रधर सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर स्वागत कर कई विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। जनपद सदस्य परमेश्वरी प्रधान विधायक चक्रधर सिंह के सहयोग व मार्गदर्शन से अपने क्षेत्र में विकास कार्य कर भूपेश बघेल की योजनाओं का जमीन स्तर पर क्रियान्वयन कर रहीं है। अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गांवों,गली, मोहल्लों में शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक कर कांग्रेस व विधायक चक्रधर सिंह का हाथ मजबूत करने महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है। सक्रिय और सशक्त महिला के तौर पर अपनी पहचान बन चुकी परमेश्वरी पांडव प्रधान कांग्रेस के संगठन के कार्य को सक्रियता से करने के साथ साथ जनपद अंतर्गत होने वाले मीटिंग व कार्यक्रमों में विकास कार्यों एवं कई मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते आ रही है। यहां बताना लाजिमी होगा कि जनपद सदस्य चुनाव के दौरान कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनको हराने लाखों रुपए लगाकर काफी मशक्कत की फिर भी उनको हराने में नाकाम रहे और क्षेत्र की जनता ने उन्हें जनपद सदस्य के तौर पर स्वीकार किया।
Advertisements
जनपद पंचायत सभापति परमेश्वरी प्रधान क्षेत्र में विकास कार्य कर कांग्रेस का हाथ कर रहे मजबूत
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment