जनपद पंचायत अधिकारियों का रैन बसेरा थके मांदे आते हैं अधिकारी और आराम करके चले जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर – जशपुर जिले के जनपद पंचायत दुलदुला के उपाध्यक्ष कपिल देव साय जी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 8 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सी. ई .ओ. मिंज साहब के सानिध्य में रखी गई थी, इससे की पूर्व बैठक 17 मार्च 2023 को हुई थी जिसके बाद 8 सितम्बर 2023 को याने 6 महीने बाद रखी गई थी इस बीच में बैठक नहीं होने का कारण यहां की कार्यपालिक व्यवस्था ठीक नहीं होना बताया जब से कांग्रेस की सत्ता आई है तब से कोई भी सी. ई.ओ.जनपद पंचायत दुलदुला में टीक नहीं पा रहे हैं जनपद पंचायत दुलदुला के लिए राज्य शासन या जिला प्रशासन आज तक एक भी जिम्मेदार आधिकारी नियुक्त करके नहीं भेज पाई है जिन्हें भी भेजती है सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए भेजती है जोकि वो सिर्फ कार्यालय देखकर चले जाते हैं कार्य करने की मंसूबा से नहीं आते हैं सिर्फ और सिर्फ कार्यालय देखने आते हैं आज कई अधिकारी आए और चले गए कुछ 15 दिन,1 महीने,2 महीने समय के लिए आते हैं और कुछ दिन कार्य करने के बाद अन्यत्र स्थानांतरित होकर चले जाते हैं यह एक बड़ा तमसा बनके रह गई है लोग भी कहते हैं कि कार्यालय जनपद पंचायत दुलदुला अधिकारीयों का रैन बसेरा/धर्मशाला बनके रह गई है,थके मांदे आते हैं और कुछ दिन आराम करके अपने यथोचित स्थान स्थानांतरण कराके चले जाते हैं। जबकि 15 वर्षों के भाजपा शासन के कार्यकाल में इस तरह कि स्थित कभी निर्मित नहीं हुई थी परन्तु हम दुलदुला वासियों को आज ये दिन कांग्रेस शासन की कार्यकाल में देखने को मिल रही है, जो बहुत ही निंदनीय है, 8 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को बड़ी मुुश्किल से जनपद सामान्य सभा की बैठक रखी गई थी बैठक में विकास खंड के 12 विभाग के अधिकारियों – कर्मचारियों को पत्र व्यवहार के माध्यम व मोबाईल के माध्यम से बैठक में आने की सूचना दी गई थी जोकि हर बार कि जनपद सामान्य सभा की बैठक में आते हैं परन्तु 12 विभाग में से सिर्फ तीन ही विभाग – स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में रही,बाकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारत रहे, बैठक कुछ ही समय चली इसी बीच बैठक से जनपद अध्यक्ष महोदया चंद्रप्रभा भगत जी उठकर चले गए,जाते जाते ये कह गए कि विधायक महोदय यू.डी.मिंज जी का दौरा कार्यक्रम है वे फुटबॉल के फाइनल मैच में दुलदुला के लेपा मैदान में आ रहे हैं, इसलिए मैं जा रही हूं इतना कहकर चली गई, अध्यक्ष महोदया के उठकर चले जाने से बैठक अधूरी रह गई किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हुई हम सभी जनपद सदस्यों का बैठक आना व्यर्थ साबित हुई जोकि काफी निंदनीय है। बाद में यह पता चला कि नदारत सभी विभाग के अधिकारी – कर्मचारी विधायक महोदय यू. डी. मिंज जी के स्वागत-आवभगत में उपस्थित रहे, इससे यह साफ- साफ प्रतीत होती है कि यहां कि कार्यपालिक कार्यप्रणाली व्यवस्था क्या है और कैसी चल रही है कि जनपद कि सामान्य सभा कि बैठक को महत्त्व न देकर विधायक के आवभगत में चले गए, आज पूरी कार्यपालिका कार्यप्रणाली को विधायक महोदय यू.डी.मिंज जी अपने कब्जे में लेकर अपनी विधायकी दबदबा चल रहे हैं और जनपद कि सामान्य सभा की बैठक को जरा सी भी महत्व नहीं दिए और सभी अधिकारी कर्मचारी को खेल मैदान बुला लिए। उक्त बैठक में अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर सभी जनपद सदस्यों में रोस व्याप्त है नाराजगी है सभी का कहना है कि काफी समय बाद जनपद की सामान्य सभा की बैठक हुई थी जिसमें हम सब अपने-अपने क्षेत्र के जनताओ की समस्याओं को लेकर काफी आशा उम्मीद से आए हुए थे कि उसमें कुछ समाधान हो जायेगा और हम सब जाकर क्षेत्र के जनताओं को जाकर बताएंगे, परंतु बैठक नहीं होने के कारण काफी दुःखी हैं कि जाकर क्षेत्र में जानताओं को क्या जवाब देगें, जोकि हम लोगों को जानता विश्वास करके चुनके भेंजे हैं। जनपद सदस्य राजकुमार सिंह जी ने अपनी तीखे तेवर में कहा कि आज की बैठक जनपद सी.ई.ओ.मिंज साहब जी के सनाध्य में होना था परन्तु नहीं हो पाया जिसके लिए हम सब काफी दुःखी और हताश हैं कि विभागीय अधिकारी हम जनपद सदस्यों को जरा सी भी महत्त्व नहीं देते हैं तभी तो आज इतना महत्वपूर्ण बैठक में शामिल न होकर विधायक महोदय यू.डी. मिंज जी के कार्यक्रम में शामिल होने खेल मैदान चले गए, सामान्य सभा की इतनी महत्वपूर्ण बैठक को महत्त्व न देते हुए हम सबका और बैठक का मजाक बनाके रख दिए जोकि यह बड़ा ही चिंताजनक व निंदनीय बात है, जब से कांग्रेस शासन कि कार्यकाल हुई है तब से अनेक सी.ई.ओ.हमारे जनपद पंचायत दुलदुला में सिर्फ अपना कुर्सी पे कुछ ही दिनों के लिए बैठे और अन्यत्र स्थानांतरित कराके चले गए मानो ऐसा लगता है कि हमारे जनपद मुख्यालय आधिकारियों का सिर्फ आशियाना है जो कि आते और कुछ ही दिन बाद अन्यत्र स्थानांतरित कराके चले जाते हैं इससे क्षेत्र की जनताओं का काम में भी काफी प्रभावित हुई परन्तु इस बात को राज्य सरकार के मंत्री व विधायक नहीं समझे और मजाक बनाके रख दिए जिसका परिणाम दुलदुला विकास खंड के सभी जनता को झेलना पड़ रहा है आज तक एक भी जिम्मेदार आधिकारी की स्थानांतरण सरकार द्वारा दुलदुला जनपद के लिए नहीं कि जोकि काफी खेद का विषय है। सामान्य सभा की बैठक को लेकर जनपद सदस्य सुदर्शन जी ने भी अपनी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनपद की स्थित ठीक नहीं है यहां जनपद सदस्यों को महत्व नहीं दिया जा रहा है इसलिए इतना महत्वपूर्ण सामान्य सभा की बैठक को छोड़कर विधायक महोदय जी के कार्यक्रम में शामिल होने सभी अधिकारी चले गए और तो और हमारे जनपद अध्यक्ष महोदया चंद्रप्रभा भगत जी भी अपनी पद की गरिमा को तनिक भी नहीं सोची और बैठक के बीच से उठकर चली गई क्योंकि किसी भी बैठक के अध्यक्ष की उपस्थिति तब तक प्रार्थनीय/अनिवार्य होती है जब तक बैठक की कार्यवाही पूरी तरह से समापन न हो जाए परन्तु बैठक के बीच से उठकर चले जाना यह पद की गरिमा को धिकारने के बराबर है कदापि यथोचित न्यायसंगत नहीं है। अध्यक्ष मैडम के द्वारा बैठक को प्राथमिकता न देते हुए बैठक से उठ कर चले जाना यह काफी खेद का विषय है हम सब जनपद सदस्यों इस बात की कड़ी निंदा करते हैं इस बात पर हम सभी जनपद सदस्यों को काफी दुःख व तकलीफ़ लगा है। इस तरह सभी जनपद सदस्यों ने अपनी- अपनी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त किए। जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता जी ने भी अपनी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही कि जनपद की कार्यपालिका कार्यप्रणाली व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है इतना महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी परन्तु विभागीय अधिकारी नादरत रहे यह बड़ी ही चिंतनीय विषय है जब से कांग्रेस की सत्ता आई है तब से हमारे जनपद पंचायत में सी.ई.ओ.नाम मात्र के आते हैं और कुछ दिन बाद अन्यत्र स्थानांतरित कराके चले जाते हैं लोग भी यही कहते हैं कि यह जनपद भगवान भरोसे चल रही है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिंज साहब,जनपद सदस्य श्रीमती चंद्र प्रभा भगत जी, जनपद सदस्य श्री कपिल देव साय जी,जनपद सदस्य श्री राजकुमार सिंह जी, जनपद सदस्य श्री सुदर्शन नायक जी, जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता जी, जनपद सदस्य श्रीमती कमला निराला जी, श्रीमती अनीता यादव जी, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला सिदार जी, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला बड़ाइक जी जनपद सदस्य श्री इमिल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment