
जनजातीय गौरव युवा समाज जिला की नई कार्यकारिणी घोषणा के बाद तमनार क्षेत्र के युवा पदाधिकारी क्षेत्र युवाओं के बीच पहुंचे जहां सभी युवाओं ने मिलकर गर्मजोशी से स्वागत एवं खुशी जाहिर की। जनजातीय गौरव युवा समाज के जिले के उपाध्यक्ष नरेश राठिया जिला के सचिव हेमंत सिदार एवं जिला के सह सचिव बाजबहादुर भगत ने तमनार में क्षेत्रीय युवाओं से मिलकर क्षेत्रीय समस्या एवं उनके निवारण के बारे में बात किया। आने वाले समय में जनजाति गौरव युवा समाज को नए आयाम देने की बात की गई। पदाधिकारियों ने सभी युवाओं को क्षेत्र विकास के लिए समाज से जुड़ने एवं नई राजनीति की शुरुआत करने की अपील की । सभी युवाओं को अपने समाज, गांव, क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करने एवं अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात की गई सभी युवाओं में जोश देखने को मिला।