जनजाति गौरव युवा समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन अंबिकापुर के प्रणव भवन में प्रदेश के सभी युवा साथियों के बीच हुआ जिसमें प्रमुख रूप से जनजाति गौरव समाज के प्रदेश अध्यक्ष एमडी ठाकुर एवं जनजाति गौरव युवा समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष इंदर भगत मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त हुआ एवं कई जिलों की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रायगढ़ के जिले कार्यकारिणी में तमनार क्षेत्र के युवाओं को अहम जिम्मेदारियां मिली जिसमें काफी समय से तमनार की राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ के लिए जाने जाने वाले नरेश राठिया को जिला उपाध्यक्ष एवं युवा हेमंत सिदार जो अपने तेजतर्रार रवैये के लिए प्रसिद्ध युवा नेता हैं उनको जिला सचिव बनाया गया साथ ही साथ कुछ समय पहले ही कहा कि राजनीति में प्रवेश किए बाज बहादुर भगत उनकी सक्रियता को देखते हुए जिला सहसचिव का दायित्व दिया गया है साथ ही साथ राजनीति के कुछ नए चेहरे जिनमें गिरजा शंकर सिदार को सहकोषाध्यक्ष एवं नीलांबर राठिया को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। बागडोर प्रदेश अध्यक्ष ने काफी समय से क्षेत्र की राजनीति में अपनी अलग पहचान और राजनीतिक परिवर्तन के लिए जाने जाने वाले दीपक सिदार।के हाथ में दी गई । दीपक सिदार जो कि लैलूंगा कि निवासी हैं उनको जिला अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही साथ सभी को जनजाति गौरव को बनाए रखने की दिशा में सतत कार्य करने के निर्देश के साथ बैठक का समापन किया गया। अब देखने वाली बात रहेगी नयी कार्यकारिणी इस संगठन को कितनी ऊंचाई तक लेकर जाती है क्योंकि यह चुनावी वर्ष है इस नजरिए से भी सबका दायित्व और भी ज्यादा नजर आता है।
जनजाति गौरव युवा समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में तमनार के युवाओं को मिली अहम जिम्मेदारी
Previous Articleओला वृष्टि से हुआ किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान….
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment