

डेस्क खबर खुलेआम


जंगल से भटकर रिहायशी इलाके में आये हिरण को पकड़कर ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना,वन अमला मौके पर हुई रवाना हो गई , पत्थलगांव वनपरिक्षेत्र के पाकरगांव की घटना।जंगल से भटककर गांव पहुंचा हिरण, ग्रामीणों को घायल अवस्था में मिला, ग्राम पाकरगाँव में रविवार की शाम को घायल अवस्था में ग्रामीणों को एक हिरण मिला, जो जंगल से भटक कर गांव पहुंचा था। जब ग्रामीणों ने हिरण को देखा तो वो काफी घायल हो चुका था। घायल हिरण के गांव तक पहुंचने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिकारी द्वारा शिकार करने के उद्देश्य से हिरण को घायल किया गया।वन विभाग द्वारा जंगलों में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन उन दावों की पोल वहा मिले घायल हिरण ने खोल दी है। हिरण के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई !

