जंगल से निकले अवैध कोयला से भरी ट्रक को पकड़ने घरघोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी , आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा ।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220323 WA0038

ढोरम से टेरम जाने वाली रोड पर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा 

जिला रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत कोयला उत्खनन का गढ़ होने व आये दिन अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी होने की सूचना मिलते रहने से पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारियों अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध कोयला उत्खनन पर सक्रियता से कार्यवाही करने दिशा-निर्देश दिया गया था। जो उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश व एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह द्वारा क्षेत्र के सक्रीय मुखबीर व पुलिस टीम को अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तैनात किया गया था  जिसके फलस्वरूप आज रात्रि करीबन 03.30 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि कोनपारा के जंगल से ट्रक क्र. सीजी 13 डी 9284 में अवैध उत्खनन कोयला लोड़ कर परिवहन करते जंगल रास्ता से टेरम की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा ने अपनी टीम को तत्काल रवाना किया , टीम ने टेरम से ढोरम जाने वाली एन.टी.पी.सी. निर्माणाधीन रोड में नाला पुल के पास नाकाबंदी कर डालाबाडी ट्रक क्र. सीजी 13 डी – 9284 को रोक कर चालक को लोड़ कोयला के संबंध में पूछताछ किया गया। कोयला का कोई वैध कागजात नहीं होना तथा कोयला को कोनपारा जंगल से उत्खनन कर ढेरी कर बिक्री हेतु अवैध रूप से लोड कर ले जाना बताया , उक्त कोयला चोरी की संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन चालक सोनवीर सिंह पिता साहब सिंह उम्र 36 वर्ष सा. सिहोरा थाना जमुनापार जिला मथुरा (छ.ग.) से घटना में प्रयुक्त डालाबाडी ट्रक क्र. सीजी-13 डी 9284 एवं लोड़ अवैध कोयला 35 टन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

कार्यवाही में निरी. अमित सिंह, थाना प्रभारी घरघोड़ा, सहा.उपनिरी. चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, खगेश्वर नेताम की विशेष भूमिका रही।


घरघोड़ा में पूनम क्लॉथ स्टोर ( ब्रांच ) का भव्य शुभारंभ

शुभारंभ – दिनाँक 23 – 3 – 2021 सुबह 10 बजे से

स्थान – सवारियां काम्प्लेक्स , मोना रेस्टोरेंट के सामने मेन रोड घरघोड़ा

बच्चों के साथ युवा – बुजुर्गों के लिए फैंसी रेडीमेड कपड़े , बेटी – बहुओं के लिए सूट , साड़ियों का विशाल रेंज  उपलब्ध


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment