नियमों को ताक में रख कोल वासरी की 21 को जनसुनवाई का ग्रामीण करेंगे विरोध
घरघोड़ा तहसील के ग्राम नवापारा में स्थित फील कोल बेनिफिकेशन प्रा लिमि के विस्तार के लिए जन सुनवाई 21 तारीख किये जाने की हवाहवाई चर्चा है । जबकि जनसुनवाई के लिए कंपनी द्वारा गाँव मे जन जागरूकता के साथ जन सुनवाई कराने का नियम निहित है ग्रामीणों का कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया है की कंपनी ने जन सुनवाई को लेकर क्षेत्रवासियों को कोई जानकारी नही दी गई है प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण , युवा संगठन , के साथ सामाजिक संगठनों ने खुले तौर पर कहा है कि अगर जन सुनवाई होती है तो खुले रूप विरोध दर्ज किया जाएगा , कंपनी के आने से हमारी जल जंगल जमीन सभी बर्बाद हो गया है , हम जंगल क्षेत्र के निवासी है वनोपज महुवा , डोरी , चार , तेंदू पत्ता , जैसे वनोपज ही हमारा आय का साधन है कंपनी ने निकलने वाले धूल डस्ट से हमारी जमीनों में कोयले की काले रंग परत चढ़ गई है जमीन पर खेती के नाम पर शून्य हो गई ।
हमारे जंगल में सांभर , हांथी , खरगोश जैसे वन्य जीवों का वाश है जिनका जीवन खतरे में डाला जा रहा है इस जनसुनवाई का हम पुरजोर विरोध करते है