---Advertisement---

छ.ग.सर्व आदिवासी समाज ने उर्दाना चौक में किया आर्थिक नाकेबंदी …. धर्मजयगढ़ घरघोड़ा से भारी संख्या में लोग शामिल रहे

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221117 WA0040

रायगढ़ 15 नवम्बर 2022 को बिरसा मुंडा चौक उर्दाना जशपुर रोड रायगढ़ मे 32% आरक्षण की बहाली के लिए किया गया आर्थिक नाकेबंदी रायगढ़ रूढ़िजन्य परम्परा पर आधारित छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सयुक्त सचिव विनोद भगत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि बी.एस. नागेश, जिलाध्यक्ष छ.ग. सर्व आदिवासी समाज के नेतृव मे प्रादेशिक आव्हान पर दिनांक 15 नवम्बर 2022 को भगवान बिरसा मुंडा जी के 147 वें जयंती के अवसर पर 32%आदिवासी आरक्षण अध्यादेश लाकर बहाल कराये जाने के लिये भगवान बिरसा मुंडा चौक उर्दना रायगढ़ मे समय सुबह 10:30 बजे से सायं 4:00 तक आर्थिक नाकेबंदी किया गया | आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन मे उत्तरी क्षेत्र रायगढ़, तामनार, घरघोड़ा, धर्मजयगढ़ ब्लॉक के पादाधिकारी समाज के महिला- पुरुष हजारों की संख्या मे शामिल हुये। आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम बिरसा मुंडा उर्दना चौक के प्रभारी यू.के. तिर्की नगर अध्यक्ष सुषमा खलखो महिला उपाध्यक्ष दीजोरी सिदार, युवा उपाध्यक्ष, सुलोचन राठिया महिला ब्लॉक अध्यक्ष घरघोड़ा महेंद्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष धर्मजयगढ़ गुलपत्ती टाइगर महिला कार्यकर्ता गंगा निकुंज संध्या भगत गीता राठिया, श्रीकांत सिदार छ. ग. सर्व आदिवासी समाज लोगो द्वारा शांति प्रिय ढंग से कार्यक्रम का संचालन कराया गया,32 % प्रतिशत आरक्षण बहाली आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बालकृष्ण निकुंज महाबीर भगत, लालदेव भगत शिवकुमार भगत, संतोष सिदार गणपत उरांव जगदेव भगत बलवीर सिदार, स्वरस्वती भगत ( पार्षद ) रमेश भगत, देवेंद्र प्रताप ( बाबा ) फागुराम सिदार बनमाली राठिया कविता सिदार बालमुन्नी निकुंज साधमाती उरांव विधयावती सिदार ललिता पोर्ते अनिल गोंड (युवा संगठन) चक्रधर नेताम, दीपक नेताम, हरिश पोर्ते, जैकी सिदार, बसंत निकुंज, हेमपुष्पा जगत आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे |
चक्रधर नेताम सुषमा खलखो आनंद भगत के द्वारा अवश्यक ब्वास्था में महत्वपूर्ण योगदान रहा धरना कार्यक्रम का संचालक संतोष पैकरा द्वारा किया गया।
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment