छ.ग.धामिका काई कराते एसो.व डिस्ट्रिकट वुमेन कराते एसो. का हुआ आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सशक्तिकरण के रूप मे सात दिवसीय विशेष कराते व आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन

IMG 20230510 WA0118

छत्तीसगढ़ धामिका काई कराते एसोसिएशन व डिस्ट्रिकट वुमेन कराते एसोसिएशन बिलासपुर के तत्वाधान मे महिला सशक्तिकरण के रूप मे सात दिवसिए विशेष कराते व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मरवाही के आयुष कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्रांगण मे किया गया जिसमे आज शिविर के समापन समारोह मे मरवाही विधान सभा के माननीय विधायक महोदय श्री के.के. ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप मे बच्चो को आशीर्वाद प्रदान

IMG 20230510 WA0115

करने उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय भवानी सिंह मरकाम जी (अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ) , विशिष्ठ अतिथि माननीय भुनेश्वर धीरज जी (प्रदेश समान्य्वक अनुसूचित् ) , श्री जीतेन्द्र सिंह ठाकुर (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ धामिका काई ), सिहान डा.श्याम सुंदर वर्मा (कराते एसोसिएशन ऑफ छात्तीसगढ़ , सेन्साई खेत्रों महानंद जी ( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ धामिका काई ), सेन्साई आदिल खान (उपाध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ) , सेन्साई जे. पी. निशाद (उपाध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर , श्री पीताम्बर पोर्ते (सचिव विकासखंड कोटा कब्बडी संघ , सेन्साई अविनाश बंजारे (जिला अध्यक्ष धामिका काई कोरबा ), श्री मनोज नायक (रायपुर युवा कांग्रेस ), सेंसाई हेमलाल पनिका (सचिव जिला कराते संघ एम.सी.बी. धामिका काई ), कार्यक्रम के

IMG 20230510 WA0121

मुख्य आयोजक सेन्साई अशोक वर्मा के आथक प्रयास से पहली बार मरवाही मे जिला जी.पी.एम. के ग्रामीण व दूर आँचल से लगभग 300 छात्राओ ने कराते बेल्ट (क्यू) परीक्षा मे भाग लिया जिसका निर्देशन हैंसी रजनीश चौधरी जी ( कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव व डारेक्टर धामिका काई कराते इंडिया ) के द्वारा किया गया । इस शिविर का लाभ लिए जो की बालिकाओ के मानसिक, शारीरिक , बौद्धिक विकाश की ओर सराहनीय कार्य किये । शिविर मे बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुण के साथ साथ मोटिवेशन क्लास , एजुकेशन क्लास, डांस , इथेलीटीक, रंगोली इत्यादि कार्यक्रम वा प्रतियोगिता किया गया । कार्यक्रम को सफलतापुर्वक संचालित कराने मे कराते परिवार की ओर से महिला प्रशिक्षिका सेन्साई दीप्ती बींझवार, शिवानी, पूर्णिमा, नम्रता, सुषमा, शीतल केवट, कल्याणी अनंत, पायल गन्धर्व, पुष्पा पोर्ते , कविता खुसरो, चंद्ररोशनी, हरेशनी, निशा मरावी, लीलावती, एवं पुरुष वर्ग से सेन्साई जलेश्वर गन्धर्व , रशीद वारिश, मनीष मरावी, पवन साहू , सत्या डाहिरे, राजकुमार , रहे । मरवाही क्षेत्र मे बालिकाओ के लिए प्रशिक्षण नियमित संचालित हैं जिसका लाभ लिया जा सकता हैं ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment