छोटे गुमड़ा के चौपाल में एडिशनल एसपी से शिकायत , पंचायत द्वारा लाखों खर्च के बाद भी पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण , पंचायत पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाया ..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220517 WA0025

छोटे गुमड़ा के चौपाल में एडिशनल एसपी से शिकायत , पंचायत द्वारा लाखों खर्च के बाद भी पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण , पंचायत पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाया .. सभी ग्रामीणो अपनी अपनी समस्या बताया था जिसमे मुख्य रूप से पानी से संबंधित समस्याओं को शिकायत को लेकर अपनी समस्या रखी एवं  जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान हेतु की गई मांग । ग्रामीणों के बताए अनुसार अब तक ग्राम पंचायत छोटे गुमडा पंचायत में पंचायत फंड से वर्ष 2021 में पानी नाम किया गया व्यय चौदवे वित्त के अंतर्गत बोर पम्प सामग्री कार्य का भुगतान 37363 रू , बोर खनन का भुगतान 94899 रु , पन्द्रवे वित्त के अंतर्गत बोर पम्प कार्य का भुगतान 50586 रु , बोर खनन का भुगतान 96700 रु , बोर खनन का भुगतान 91000 रु , बोर पम्प स्थापना का भुगतान 58967 रु , केवल वायर सामग्री का भुगतान 15021 रु , केवल वायर सामग्री का भुगतान 10640 रु , केवल वायर सामग्री का भुगतान 32000 रु कुल राशि 487167 रु ( चार लाख सत्तासी हजार एक सौ सड़सठ ) रुपया का खर्च किये जाने के पश्चत भी पानी नही मिल पा रहा जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया गया ।

अब देखने वाली बात यह है कि इतनी राशि खर्च करने के बाद भी ग्रामीणो की समस्याओं का समाधन होता है या खर्च के ऊपर  खर्च होता रहेगा और पानी की समस्या पानी की किल्लत से ग्राम वासियों को भोगना पड़ता है ।





Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment