विधायक लालजीत सिंह राठिया के समक्ष घरघोड़ा में प्रतिनिधि किरोडी तायल ने छाल रोड निवासियों की मांग पर कारगिल चौक से बायपास सड़क की दुर्दशा से अवगत कराते हुए शिघ्र निर्माण की मांग किया गया था ।
विधायक प्रतिनिधि किरोडी तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक महोदय लालजीत सिंह राठिया ने जिला कलेक्टर के माध्यम से एनटीपीसी तिलाईपाली ने सड़क निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की गई विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करके ठेकेदार को बरसात से पहले काम खत्म करने के सख्त निर्देश दिए है, साथ ही पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क निर्माण को गुणवत्तापूर्ण के साथ समय में करे । जिससे बरसात में सड़क पर चलने वाले को परेशानियों का सामना न करना पड़े । विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रयास का नतीजा है कि आज छाल रॉड की जर्जर सड़क पर निर्माण के लिए विधिवत पूजा कर के सड़क में लगे डामर उखाड़ने के काम से शुरुआत की गई है सडक निर्माण के लिए किरोडी तायल ने विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रयास के लिए आभार प्रकट किया है ।