छाल थाना प्रभारी जितेन्द्र एसैया की बड़ी कार्यवाही पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहे “एक्सटॉर्शन” के आरोपियों का न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220827 201002

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धरमजयगढ़ के न्यायालय से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 233/2020 एवं थाना छाल के अपराध क्रमांक 116/2020 धारा 384, 34 आईपीसी की आरोपिया (1) अनीता गर्ग पति अनिल गर्ग उम्र 44 वर्ष निवासी कुडेकेला थाना छाल , कृष गर्ग उर्फ कान्हा पिता अनिल गर्ग उम्र 42 वर्ष निवासी कुड़ेकेला छाल (3) नेहरू लाल देवांगन पिता प्यारे लाल देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासी चंद्रशेखर ऐडु थाना छाल को जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेंद्र एसैया द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । 


वारंटियों के विरुद्ध उचित मूल्य दुकान चलाने वाले आवेदक नागेन्द्र कुमार गबेल, ग्राम धसकामुडा थाना छाल के द्वारा दिनांक 15.04.2020 को थाना छाल में इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत कररिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अनीता गर्ग और नेहरू लाल देवांगन पत्रकार बताकर कृष गर्ग उर्फ कान्हा के साथ समाचार पत्रों में दुशप्रचार करने की धमकी देकर 10,500 रूपये की उगाही किया गया था । आवेदन पर थाना छाल में तीनों आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त कार्रवाई कर छाल पुलिस द्वारा चालान न्यायालय पेश किया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment