छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने विधायक लालजीत को हरेली की बधाई दी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230717 WA0089

डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ धरमजयगढ़ के पदाधिकारी हरेली तिहार के अवसर पर आज धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से उनके गृहग्राम में सौजन्य भेंट की और पुष्प गुच्छ देकर इस पर्व की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने सभी पत्रकारों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। पत्रकारों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर विधायक का ध्यानाकर्षण कराया।जिस पर विधायक ने संतोष जनक जवाब दिया और अपने विधान सभा क्षेत्र के समस्त प्रिय जनता को बधाई देते हुए कहा कि छग की यह पहली त्यौहार है, जिसे हम सब लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस अवसर पर विशेषकर किसान अपने हल एवं खेती किसानी में उपयोग के औजारों की पूजा अर्चना कर धन-धान्य सुख समृद्धि की कामना करते हैं। साथ ही छग प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़िया त्यौहार एवं संस्कृति को बढ़ावा देने लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रयासरत हैं। विधायक को हरेली त्यौहार की बधाई देने प्रमुख रूप से पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष असलम खान,ब्लॉक अध्यक्ष सजल मधु,ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत,सचिव विवेक पांडेय,महेंद्र सिदार,पावेल अग्रवाल,राजू यादव।।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment