रिपोर्टर हीरालाल राठिया
रायगढ़ || छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति खान पान और प्राकृतिक सुन्दरता के वीडियो लगातार अपलोड किए जाते हैं , पर इस ऑफिशियल आई डी को लेकर छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर कौशल गोस्वामी ने बड़ा आरोप लगाया है ।
दरअसल मामला यह है कि कौशल ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड पर अपने कंटेट को बिना पूछे टूरिज्म बोर्ड द्वारा अपने आई डी में पोस्ट करने की बात कही साथ ही कौशल ने यह भी बताया कि टूरिज्म बोर्ड द्वारा कौशल को उनके वीडियो फुटेज उपयोग करने के बावजूद भी उनका क्रेडिट नहीं दिया गया था ,बाद में जब कौशल ने इसका बिरोध किया तो उनको क्रेडिट दिया गया ।
बात चीत के दौरान आगे कौशल ने बताया कि उनका मांग यह है कि टूरिज्म बोर्ड उनके वीडियो फुटेज का उपयोग न करे और जहां भी उनका वीडियो फुटेज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने उपयोग किया है उसे तत्काल वहां से हटाए ।
इससे पहले भी टूरिज्म बोर्ड ने कई क्रिएटर का कंटेंट बिना अनुमति लिए उपयोग में लिया है। हाल ही में प्रकाश देबनाथ नामक क्रिएटर का फूटेज भी बिना पूछे अपने पेज में डाल दिए थे। बाद में जब प्रकाश ने विरोध किया तो उन्हें क्रेडिट दिया गया।
छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन की माने तो यह बहुत निंदनीय कार्य है क्योंकि एक क्रिएटर बहुत मेहनत और खर्च करके कॉन्टेट बनाते है जिसे कोई बिना पूछे यूज़ कर ले तो बहुत ख़राब लगता है। खासकर जो कमर्शीयल उपयोग के लिए इस्तेमाल करते है उनकी कड़ी निंदा किया गया। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड इन फूटेज का इस्तेमाल अपने रिसोर्ट के प्रचार प्रसार के लिए करते है ।