छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शाखा लैलूंगा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220822 WA0062

बज्रदास महंत की कलम से ..

आज रायगढ़ जिले के लैलुंगा तहसील के सभी कार्यालय हड़ताल के असर से वीरान रहे। कोई भी काम किसी भी कार्यालय में नहीं हो रहा है। एक तरह से सरकारी कामकाज पूरा रुक गया है।केंद्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान में गृहभाड़ा सहित दो सूत्रीय मांगों के समर्थन को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। 

IMG 20220822 WA0061


वहीं फेडरेशन के बैनर तले जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा अनिश्चित काल के लिए हड़ताल शुरू होने से सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों में ताला लटक गया है इसके पहले 25 जुलाई 29 जुलाई तक से पांचदिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल की गई थी।तब भी सभी कार्यालय बन्द रहे।  इस बार अनिश्चित काल के लिए अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर है। सरकार 22 प्रतिशत से बढाकर डीए 28 प्रतिशत किया है। 6 प्रतिशत डीए बढ़ा कर हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास किया गया।जिसे फेडरेशन ने अस्वीकार करते हुए  देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन मान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की है।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment