बज्रदास महंत की कलम से ..
आज रायगढ़ जिले के लैलुंगा तहसील के सभी कार्यालय हड़ताल के असर से वीरान रहे। कोई भी काम किसी भी कार्यालय में नहीं हो रहा है। एक तरह से सरकारी कामकाज पूरा रुक गया है।केंद्र के समान महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान में गृहभाड़ा सहित दो सूत्रीय मांगों के समर्थन को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
वहीं फेडरेशन के बैनर तले जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा अनिश्चित काल के लिए हड़ताल शुरू होने से सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों में ताला लटक गया है इसके पहले 25 जुलाई 29 जुलाई तक से पांचदिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल की गई थी।तब भी सभी कार्यालय बन्द रहे। इस बार अनिश्चित काल के लिए अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर है। सरकार 22 प्रतिशत से बढाकर डीए 28 प्रतिशत किया है। 6 प्रतिशत डीए बढ़ा कर हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास किया गया।जिसे फेडरेशन ने अस्वीकार करते हुए देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतन मान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की है।