चोरी की शिकायत पर तमनार पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEhhooRIJ2e2NkQAlgv5tQZz0EahkKjLN3H7stPt26Lav5fejLib1ck6xFG8Lpi4BGWBnl5Ezea3ymPbWq2T6YlT3gcnWULql9ZWVeEF nnoXAQT9cJUEAhUUdNEJFY43JGxQF In9neuKXjuFcusQJVzjrsX3V9aNJ4TDKbAHyYEmJVhRXOQDBeC4bsQ=w323 h400

आरोपियों के कब्जे से चोरी के 23 नग बेल्ट रोलर बरामद


रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी बंजारे के नेतृत्व में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।शिकायतकर्ता विल्सन लकड़ा पिता स्वर्गीय सबीएल लकड़ा उम्र 42 वर्ष जिंदल कॉलोनी कैंपस तमनार में रहता है। जो जिंदल कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। दिनांक 8.02. 2022 के दरमियानी रात में जिंदल कंपनी के CCPC बेल्टलाइन ग्राम बुढ़िया एरिया में लगे बेल्ट रोलर लगभग 30 नग कीमती ₹45000 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित आवेदन दिनांक  18/02/2022 को तमनार थाने में दिया गया। शिकायत पर तमनार पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध  क्रमांक 0075/22 धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी।पतासाजी के दौरान तमनार थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद पटनायक को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलने पर आरक्षक के द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी जी पी बंजारे के नेतृत्व में आरक्षक अरविंद पटनायक व पारस मणि बेहरा के द्वारा संदेहियों को पकड़ कर थाना लाया गया। कड़ी पूछताछ के बाद संदेहीयों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी अजय प्रजा, राकेश प्रजा, राजकुमार प्रजा, राजेश प्रजा सभी निवासी बुडिया थाना तमनार के निशानदेही पर बाड़ी से चोरी का सामान CCPC  (Cross country Pipe Conveyor ) बेल्ट रोलर 23 नग को बरामद किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जी.पी बंजारे के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा व आरक्षक अरविंद पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment