चोटीगुड़ा में युवक की हत्या के आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर..!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEj62NyAz giIawqSP7BPd3T7 Zb3NcF rRSzH0x oETDjqXReBReVsulen2eJuR64VuxoANubpYDn kti3vkYAWuWWn7ln6FV8Rz trhqQUtG6 E5SS9kJ94AETAtn5tKc1NHIzAE2W1 NqibMRv6U4 XXr1U1x9nEWKJdU7zb EI9M fu3njIwkSmkA=w400 h300

आपसी विवाद में लोहे के बिंधना से दोस्त पर प्राणघातक वार कर आरोपी घटना को दिया अंजाम

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे टीआई अमित सिंह आरोपी को गिरफ्तार कर लाये थाने

थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक अमित सिंह को ग्राम चोटीगुडा जगन्नाथ मंदिर चौक के पास युवक की हत्या की सूचना मिली, सूचना टीआई अमित सिंह तत्काल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी को पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया  जिसे आज गिरफ्तार कर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया, न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट जारी  किया गया है । 

घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता सोहित साहू निवासी रायकेरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 21.01.2022 के दोपहर से जगन्नाथ मंदिर चौक पर गुपचुप ठेला लगाया था । शाम करीब 5.00 बजे ग्राम चोटीगुडा का संजय मिश्रा और उमेश राठिया पिता गंगाराम (उम्र 27 वर्ष) दोनो बस्ती तरफ से आये । दोनों आपस में झगड़ा-विवाद हो रहे थे, संजय मिश्रा, उमेश राठिया को “तुम्हे गाडी का चाबी दिया हूँ, तुम मोटर सायकल को क्यो नहीं लाये “ कहकर झगड़ा करते हुये घर चला गया और थोड़ी देर बाद करीब 5.30 बजे संजय मिश्रा वापस जगन्नाथ मंदिर चौक के पास आया और आवेश में आकर अपने पेंट पाकिट से लोहे के धारदार बिंधना से उमेश राठिया के दाहिना कमर, पेट, नाभी के नीचे मारकर चोट पहुंचाया जिससे उमेश राठिया वहीं गिर गया । संजय मिश्रा लोहे के बिंधना को पकडकर भाग गया, कुछ समय बाद उमेश राठिया दम तोड़ दिया  रिर्पोटकर्ता के  रिपोर्ट पर आरोपी संजय मिश्रा पिता त्रिलोकीनाथ मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी चांटीगुड़ा थाना घरघोड़ा पर अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना  में लिया गया ।मृतक के वारिसान बताए कि आरोपी संजय मिश्रा एवं मृतक उमेश राठिया दोनों मित्र हैं, संजय मिश्रा चार पहिया वाहन किराये पर देता है, उमेश राठिया घर के खेती किसानी में हाथ बंटाता था । आरोपी संजय मिश्रा से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आवेश में आकर घटना कारित करना कबूल किया गया है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का ‍बिंधना की जप्ती कर विधिवत गिरफ्तारी कर आरोपी को आज दोपहर न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त करने घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया , जहां आरोपी का जेल वारंट जारी किया गया है । 

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर एक घंटे के भीतर आरोपी को पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लिया गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, स.उ.नि. वेलफ्रेड मसीह, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, सुरेन्द्र भगत की मुख्य भूमिका रही है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment