थाना लैलूंगा के अपराध क्र.24/2017 के आरोपी रविशंकर गुप्ता वर्ष 2017 से फरार चल रहा था जिसे सायबर सेल व पुलिस पार्टी द्वारा लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी वही सूचना के अधार पर उप निरीक्षक जीपी बंजारे टीम के साथ जामगांव एमएसपी प्लांट रवाना हुए वही आरोपी को प्लांट के पास से गिरफ्तार किया गया है आरोपी रवि शंकर गुप्ता एवं लंबोदर सिंह बेस पर ग्राम आमापाली एवं लारीपानी में तालाब निर्माण एवं स्टॉप डेम निर्माण में भारी अनियमितता किए जाने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता रामकुमार उर्फ रामनिवास अग्रवाल निवासी रायगढ़ के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24 2017 धारा 420 467 468 471 भादवि के तहत विवेचना किया जा रहा है वही दूसरा आरोपी लंबोदर बेस को पहले ही गिरफ्तार किया गया था आरोपी रविशंकर गुप्ता को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जीपी बंजारे आरक्षक आनंद निराला एवं साइबर सेल के राजेश पटेल वह लैलूंगा थाना प्रभारी एल पी पटेल के द्वारा जीपी बंजारे को आरोपी के लोकेशन से लगातार वाकिफ कराते रहें जिससे आरोपी रवि शंकर गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
Advertisements
चार साल से फरार चल रहा आरोपी रविशंकर गुप्ता पहुँचा जेल , लैलूंगा पुलिस को मिली सफलता
Advertisements
Advertisements
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment