
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा उपवनमण्डल अधिकारी मनोज विश्वकर्मा के निर्देश पर रेंजर हेमलाल जायसवाल की बड़ी कार्यवाही
घरघोड़ा उप वनमंडल क्षेत्र के वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चारमार में 9 जुलाई को जंगल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के उद्देश्य से महिंद्रा ट्रेक्टर B275DI नम्बर CG 13 L 2871 को घुसा कर जुताई कर रहा था ।

अवैध अतिक्रमण करते देख ग्रामीणों ने चारमार बीट गार्ड को सूचना दिया , मामले को गंभीरता से लेते हुए बीटगार्ड ने तत्काल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई । मामले की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी हेमलाल जायसवाल ने एसडीओ फॉरेस्ट मजोज कुमार विश्वकर्मा को अवगत कराते हुए एसडीओ फॉरेस्ट के दिशानिर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जायसवाल त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और देखा कि ग्राम पंचायत चारमार के कुछ लोगो के द्वारा वन क्षेत्र में जबर्दस्ती ट्रेक्टर से जमीन की जुताई कर रहे है । वन परिक्षेत्र अधिकारी जायसवाल ने अवैध अतिक्रमण के उद्देश्य से जुताई करने वाले ट्रेक्टर पर विधिवत कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया है व ट्रेक्टर को विस्तार डिपो घरघोड़ा में रखा गया है ।

जानकारी अनुसार ट्रेक्टर लोटान के किसी पटेल की बताई जा रही हैं । ग्रामीणों ने गाँव के तत्कालीन सचिव पर अपने परिजनों को नियम विरुद्ध वन पट्टा देने का आरोप लगाया जा रहा है वही अवैध अतिक्रमण के लेकर ग्रामीण आक्रोशित है ।