चचेरे भाई पर पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग , पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया जेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230305 083524

तमनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में आरोपी राजेश राठिया उर्फ ठिल्लू पिता संतु राठिया उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार एक मार्च को गांव के सगाई कार्यक्रम के में उसके चचेरे भाई कैलाश राठिया (40 साल) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था ।

घटना को लेकर कल आहत के भाई राजकुमार राठिया पिता चैतन राठिया उम्र 36 साल थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01मार्च 23 को गांव के गजाधर राठिया के लडकी का सगाई कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में शामिल होने अपने बडा भाई कैलाश राठिया और परिवार के लोगों के साथ गया था । शाम लगभग 05.00 बजे चचेरा भाई राजेश ऊर्फ ठिलू राठिया आया और खाना खा रहे बडे भाई कैलाश राठिया के उपर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दिया । तुरंत पानी डालकर बुझाये स्कार्पियों वाहन से तमनार अस्पताल लाये, जहां से अपेक्स अस्पताल रायगढ में भर्ती कराया गया है । रिपोर्टकर्ता द्वारा पारिवारिक पूर्व रंजिश को लेकर आरोपी राजेश राठिया द्वारा घटना कारित करना बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर तत्काल दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया, गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment