घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के अलावा समाजिक जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है सी आ पी एफ..

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210816 WA0004

231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०) का सार्थक प्रयास रंग लाया, बहुप्रतीक्षित pds शाप खोला गया ..

IMG 20210816 WA0003

दन्तेवाड़ा- देश के 75 वें स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में 231 वीं वाहिनी केरिपुबल के बस्‍तर क्षेत्र में नक्‍सलवाद की हिंसा से विकास की ओर एक सार्थक प्रयास किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कमाण्‍डेंट 231 बटालियन श्री सुरेंद्र सिंह केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा श्री विनय कुमार  सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा के कुशल मार्गदर्शन में  23 वीं वाहिनी के सीआरपीएफ कैंप के पास कोण्‍ड़ासांवली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)की दुकान खोला गया है। गौरतलब हो कि 

थाना जगरगुण्‍ड़ा जिला-सुकमा का यह क्षेत्र माओवादियों का गढ़ माना जाता है। जो बेहद जटिल प्राकृतिक व्यवस्था के बीच बेहद अभावग्रस्त इलाका है। यहां सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच खूनी हिंसक झड़प की खबरें भी बेहद आम होती है।


फिर भी बल ने माओवादी के भय और आतंक को दर किनार करते हुए यहां पीडीएस दुकान की स्थापना की है। इस कार्य से  crpf ने यह साबित कर दिया है कि केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए भी पूर्णत: समर्पित है। बल का एक-एक जवान हर कदम स्थानीय ग्रामीणों के साथ खड़ा है।


कोण्‍ड़ासांवली कैम्‍प में पीडीएस शॉप खुलने से कैम्‍प के नजदीक स्थित गॉंव कोण्‍ड़ासांवली, बुद्धिपारा, दोरापाराके, गुमड़ी, कमारगुडा और धुर्मा के ग्रामीणों को अब दैनिक खाद्य सामग्री लेने हेतु अपने गांव से कोसों दूर जगरगुण्‍ड़ा तक नहीं जाना होगा। 


यद्यपि नक्‍सलियों के द्वारा ग्रामीणों को इस सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का विरोध करने एवं किसी भी ग्रामीण को दुकान से रॉशन लेने जाने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इसके बावजूद भी ग्रामीण बिना डरे न केवल इस दुकान पर  रॉशन लेने आए बल्कि उन्होने यहां से अपनी जरूरत का राशन भी लिया। इससे यह प्रतीत होता है कि अब 231 वीं वाहिनी केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का कैम्‍प खुलने से ग्रामीणों में नक्‍सलियों का भय कम हो रहा है और अब ग्रामीण अपने क्षेत्र में विकास के अलावा देश की मुख्‍यधारा से जुडकर देश के आम नागरिकों के साथ चलना चाहते है। 


Crpf 231 वीं बटालियन के प्रयासों से स्‍थानीय ग्रामीणों को अब कोण्‍ड़ासांवली के पीडीएस शॉंप से ही दैनिक खाद्य सामग्रियाँ उपलब्‍ध कराई जायेगी। इस कार्य से ग्रामीण बेहद खुश है और वे केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की मुक्त कंठ सराहना कर रहें । बल के कमाडेंट श्री सिंह का कहना है कि इस प्रकार के विकाशात्‍मक कार्य से न सिर्फ सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के मध्‍य बेहतर रिश्‍ते बनेंगे बल्कि आपसी भरोसे और विश्वास से क्षेत्र में विकास एवं शांति की राह भी प्रशस्‍त होगी ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment