घोटालों का केंद्र बना नगर पंचायत – अध्यक्ष के आँखों के नीचे हो रहा सब खेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 3

अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी कि तर्ज़ पर चल रहा पेंड्रा नगर पंचायत – पंकज तिवारी

IMG 20230601 WA0012

नगर पंचायत पेंड्रा इन दिनों घोटालों का केन्द्र बन हुआ है निर्माण कर्यों में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार सप्लाई एवं ख़रीदी में शासन के नियमों की अनदेखी तथा लेनदेन कर टेंडर मैनेजमेंट का खेल खुलेआम चल रहा पिछले साढ़े तीन वर्षों में नगर पंचायत पेंड्रा में जितने भी निर्माण के कार्य हुए सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये उक्त सभी बातो पर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत पेंड्रा के गठन से लेकर आज तक लगभग 28 वर्षों में नगर पंचायत की इतनी दुर्दशा कभी नहीं हुई जितनी इन साढ़े तीन वर्षों में हुई पहले के समय ठेकेदार नगर पंचायत के ऊपर भरोसा करके टेंडर पोस्ट करके चैन की नींद सोता था अब नगर पंचायत के एक बड़े पदाधिकारी का सिंडिकेट काम कर रहा जो चुपचाप ठेकेदारों की अनुपस्थिति में टेंडर ओपन कर या तो पैसे लेकर अपने किसी ख़ास को काम दिला रहे या ठेकेदारों को मैनेज़ करा उसके एवज़ में मोटा पैसा वसूल रहे हद तो तब है की बाहर से कम दर पर डले टेंडर को पैसे लेकर अधिक दर में ओपन कर दिया गया इसमें डामर सड़क निर्माण का कार्य प्रमुख है साथ ही मैनेज हुए टेंडर की अधिकतम लगाई गई बोली का पैसा अपने पास रख आठ दस महीने अपने बीजीनेस में लगा रहे इनके इन करतूतों की वजह से जो ठेकेदार मोटा पैसा देकर काम ले रहे वो जरा भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहे लगातार सड़के उखड़ रही नलिया छतिग्रस्त हो रही शहर कि गलियों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे पंकज तिवारी ने बताया की नगर पंचायत में इन दो तीन वर्षों में लगे सारे टेंडरों को अवैध रूप से खोल कर मेनैज करने का कार्य किया गया है डीएमएफ़ फंड के कार्य हाईस्कूल का जीर्णोद्धार स्वीमिंग पूल का जीर्णोद्धार फ़िज़िकल कॉलेज का जीर्णोद्धार सर्व समाज भवन का निर्माण नगर में बनी हुई डामरीकृत सड़क सड़क किनारे लाइट का कार्य नली निर्माण एक ख़रीदी सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर माननीय मंत्री नगरीय प्रशासन माननीय क़लेक्टर एवं राज्य शासन को शिकायत कर जाँच की माँग की गई है जिस पर शीघ्र जाँच एवं कार्यवाही का आश्वासन मिला है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment