घर घुसकर महिला से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20220717 WA0063

लैलूंगा पुलिस द्वरा आज दिनांक 17 जुलाई को महिला के घर घुसकर छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध कल थाना लैलूंगा में महिला द्वारा  दिनांक 15.07.2022 की रात्र‍ि घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । महिला बताई कि अपने पति , बच्चों के साथ रहती है । दिनांक 15/07/2022 के रात्रि परिवार से सभी खाना खाकर कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में सोए थे। रात्रि करीब 11:30 बजे कमरे अंदर गांव का जोगी उरांव और दिनेश महंत घुस कर बेईज्जती करने के नियत से शरीर को छूने लगे। जाग गई, देखकर हल्ला करने पर जोगी उरांव एवं  दिनेश महंत मुंह को दबा दबाने का प्रयास किए इतने में पति और बच्चे जाग गये दोनों भागने लगे, हल्ला सुनकर आसपास परिवार के लोग भी जाग गये थे । पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना लैलूंगा में धारा 354, 354-क,457,34 + 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण  सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम हमराह स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर दोनों आरोपी जोगी उरांव (35 वर्ष),  दिनेश महंत (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment