Advertisements
Advertisements
आप सावधानियाँ बरतें यह नंबर भी बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा ।।
घरघोड़ा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया है कोरोना संक्रमण के मामले मे घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दिनांक 30- 4- 2021 को कुल 27 संक्रमित मरीज एंटीजन रेपिड टेस्ट में पाए गए है ।
घरघोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत रायकेरा 1 ,नवापारा टेंडा 3, पाकादरहा 2, कुडुमकेला पंचायत 3 , कोटरीमाल 1, अमलीडीह 1, कया 1, मालपानी 1, भेंडरा 1, कोसमघाट 1, भेंगारी 1, चिल्कागुड़ा 1, छोटे गुमड़ा 1 संक्रमित मरीज मिले है ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुल 18
वही
घरघोड़ा नगर के सिविल कोर्ट वार्ड 2 से 1, वार्ड 3 से 1, वार्ड 4 से 3, वार्ड 5 छाल रॉड से 1, वार्ड11 से 1, वार्ड 13 से 1, वार्ड 15 से 1, नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 9
डॉ एसआर पैंकरा बीएमओ के दिशानिर्देश में डॉ विकास शर्मा, डॉ भानु प्रकाश कुर्रे के देखरेख में कोविड नोडल अधिकारी विनोद एक्का के नेतृत्व में ” कोरोना कन्ट्रोल कक्ष सह काल सेंटर ” रोहित कुमार डनसेना की टीम द्वारा संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आये ब्यक्ति का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर लिया गया है ।