घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में 45 से अधिक उम्र के लोगो को कॉरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है
जिला कलेक्टर भीम सिंह के दिशानिर्देश , एसएन केशरी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रायगढ़, रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ के मार्गदर्शन में घरघोड़ा विकास खंड के उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड- का 18 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जहां प्रतिदिन 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग आकर इस संक्रमण से बचाने हेतु वैक्सीनेशन कराया जा रहा हैं सी.एल. सिदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद घरघोड़ा ने अपने जनपद के सरपंच सचिव को निर्देशित किया है की 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को अधिक से अधिक लोगों को कॉरोना का टीका लगवाए । जनपद अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव द्वारा आसपास के क्षेत्र से 45 वर्ष और उससे अधिक के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर लाया जा रहा है जहां स्वास्थ्य विभाग के डॉ एस.आर पैंकरा. मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा सभी को वैक्सीन लगाई जा रही है डॉ पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया है वैक्सीन लगाए गए ब्यक्ति में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोई साइड इफेक्ट देखने को नही मिला है यह कोविड-19 वैक्सीनेशन पूर्णता सुरक्षित है आम जनमानस से कोरोनरोधी टीका जरूर लगवाएं साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है ।
कोरोनरोधी वैक्सीन कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ , नर्सिंग स्टाफ , सरपंच ,सचिव , मितानिन , महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।