15 अगस्त 1947 को हमारे देश आजाद हुआ था , वह जश्ने आजादी का जोश कभी कम नही होगा। इसे भारत देश मे त्यौहार की तरह मनाया जाता है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॅरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के तहत 15 अगस्त मनाने का निर्देश जारी किया गया है। तदनुसार घरघोड़ा के विभिन्न स्थानों पर शान से तिरंगा फहराया गया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश अच्छे लाल काछी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों व वकीलों को संबोधित किया कि इस आजादी के लिए देश के बहुत से वीरो ने सहादत दी है, आजादी को बचाये रखने के लिए व देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए आपसी भाईचारे के साथ रहने की बात कही। कार्यक्रम में श्रीमती सिवानी सिंह , सुश्री प्रतिमा मरकाम , शंखदेव मिश्रा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ , देवेन्द्र पंडा, राकेश बेहरा , सुनील सिंह ठाकुर के साथ न्यायालय के वकील व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा ने नगर पंचायत कार्यालय में पार्षदों व कर्मचारियों की उपस्थिति में , नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक ,कारगिल चौक में नगरवासियों की उपस्थिति में झंडा फहराया। अध्यक्ष ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी दूसरे की आजादी को ध्यान में रखते हुए अपनी आजादी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाऐं। कार्यक्रम में पार्षदगण नीरज शर्मा , रितेश शर्मा , पूनम चौहान , श्रीमती भगवती श्रीवास , श्रीमती दुलारी बाई , नगरवासी , कर्मचारी उपस्थित रहे ।
तहसील कार्यालय में एसडीएम अशोक कुमार मार्बल ने समय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। उक्त अवसर पर एसडीएम ने नगरवासियों को 75वाँ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी , आजादी के पर्व को भाईचारे के साथ मनाते हुए देश की अखंडता को बनाये रखने का संदेश दिया। साथ ही वर्तमान समय कॅरोना महामारी के दौर में नियमों का पालन करते हुए स्वयं के साथ दुसरो को सुरक्षित रखने की बात कही। उक्त अवसर पर हितेश कुमार साहू तहसीलदार , रामसेवक सोनी नायाब तहसीलदार , राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ एस.आर पैंकरा ने झंडा फहराया। कॅरोना महामारी के दौर में नियमों का पालन करते हुए पर्व को सादगी से मनाया गया। उक्त अवसर पर डॉ विकास शर्मा , डॉ भानु प्रकाश कुर्रे , डॉ अजय राठिया , घनश्याम प्रधान , रोहित डनसेना ,नेतराम भगत , कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
विकासखंड शिक्षा कार्यालय और राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय में बीईओ के.पी.पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बीआरसी एस. एम.कोंध सहित दोनों कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग में एसएडीओ भागीरथी राठिया के द्वारा झंडा फहराया गया एसएडीओ राठिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के अनुसार काम करने और कृषि को बढ़ावा देने के साथ देश को मजबूत करने की बात कहा उक्त अवसर पर एडीओ सावन साईं , ए.सी. गभेल , दुबराज राठिया, आरएईओ मेघनाथ पैंकरा ,दुलेश्वर पैंकरा , विवेक चौहान , बेरतिल्ला केरकेट्टा , संतोष पैंकरा उपस्थित थे ।
इसी प्रकार नगर के अनेक सरकारी और निजी कार्यालयों, संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया।
आप सभी को 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस पर्व की हार्दिक बधाई