Advertisements
घरघोड़ा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर पैंकरा ने जानकारी देते हुए बताया है कोरोना संक्रमण के मामले मे घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कलदिनाँक 29-04-2021 को कुल 43 संक्रमित मरीज पाए गए है आरटीपीसीआर में 2 व एंटीजन रेपिड में 41 है
नगर और ग्राम पंचायत में आरटीपीसीआर जाँच में कुल 2 संक्रमित मरीज मिले जिसमे तिलाइपाली 1,
घरघोड़ा वार्ड 2 – 1
एंटीजन 41
घरघोड़ा ग्राम पंचायत कंचनपुर 1, रायकेरा 3 ,डंगनिनारा 1, बहिरकेला 1, पाकादरहा 4, बिछीनारा 1,बिजारी 3, साल्हेपाली 1, कुडुमकेला सीएमपीडीआई 3, कुडुमकेला पंचायत 2, औरामुडा 1, मालपानी 1, रूमकेरा 1, छीरभौना 1, टेरम 1, घरघोडी 1, फगुरम 1, चारमार 1, कोसमघाट 2 में संक्रमित मरीज मिले है वही घरघोड़ा नगर के सिविल कोर्ट वार्ड 9 से 3, वार्ड 5 से 7, वार्ड 4 से 1,
डॉ एसआर पैंकरा बीएमओ के नेतृत्व में डॉ विकास शर्मा , डॉ भानु प्रकाश कुर्रे के मार्गदर्शन में कोविड नोडल अधिकारी विनोद एक्का व सह काल सेंटर रोहित कुमार डनसेना की टीम द्वारा संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आये ब्यक्ति का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर लिया गया है