
झलकियां –


व्यस्ततम समय मे समय निकाल कर पहुँचे – ए.एल. काछी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा, ए.एल कुरवंसी अपर कलेक्टर रायगढ़, एस.एन. केसरी जिला चिकित्सा अधिकारी , रोहित सिंह डिप्टी कलेक्टर , जांगड़े जिला बचत अधिकारी रायगढ़ की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ
एसडीएम एके मार्बल के द्वारा सेमीफाइनल और फायनल पहुँचे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी अच्छे शॉट के लिए 100 नगद दिया
घरघोड़ा में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया विभागीय अधिकारी ए.के मार्बल के निर्देशन पर बैडमिंटन क्लब घरघोड़ा द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में सारंगढ़ धर्मजयगढ़ खरसिया छाल तमनार लैलूंगा रायगढ़ एवं पूरे जिले से 127 खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता 3 ग्रुप थे, एकल जिसमें 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया था युगल जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया था एवं 35 साल से अधिक में 16 टीमों ने भाग लिया था, कल हुए फाइनल में 35 साल से ऊपर में ए लकड़ा एवम लक्ष्मीकांत पटेल ने फाइनल में अमित बोहिदार एवं विष्णु तायल को पराजित किया, प्रतियोगिता का एकल विजेता लोकेश यादव एवं विजेता रुद्र यादव थे युगल में लोकेश यादव एंड पार्टनर ने रुद्र यादव एंड पार्टनर को पराजित किया, यूगल विजेता को₹21000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई विजेता को ₹11000 दोनों सेमीफाइनलिस्ट को ₹5100 दिए गए, एकल विजेता लोकेश यादव को ₹11000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई उपविजेता रुद्र यादव को ₹6000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई सेमीफाइनलिस्ट आशुतोष बेहरा एवं आर्यन शर्मा 3,3 हजार रुपे प्रदान किए गए, 35 साल से अधिक विजेता कोई ₹11000 उपविजेता को ₹6000 एवं दोनों सेमीफाइनलिस्ट सभी खिलाड़ियों को 3 , 3 हजार ऊपर प्रदान किए गए, सेमीफाइनल से प्रत्येक अच्छे शर्ट पर विभागीय अधिकारी द्वारा 100-100 ₹100 प्रदान किए जा रहे थे प्रतियोगिता में नगर और 88200 एवं अच्छे खेल पर लगभग ₹10000 इनाम के तौर पर वितरण किए गए, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉक्टर पैकरा संदीप सोनी सृजन पंडा सोमेश केसरी दो युवा खिलाड़ी प्रणव हरदिया एवं अनुराग बघेल को बैडमिंटन प्रदान किया गया, प्रतियोगिता को सफल करने के लिए मनीष बोहिदर, वीर सिंह बी खा खा पूनम भगत लोकेश उरांव सत्येंद्र बेहरा , संजू राजहंस , विमल बेहरा डॉ एके मिंज, अमित बोहिदाद, तेजराम सिदर, अभिषेक विश्वाल , सर्वेश मरावी को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई ।
पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ए.एल. काछी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा कार्यक्रम अध्यक्ष ए.एल कुरवंसी अपर कलेक्टर रायगढ़ , एस.एन. केसरी जिला चिकित्सा अधिकारी , रोहित सिंह डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ , जांगड़े जिला बचत अधिकारी रायगढ़ एवं कार्यक्रम के शिल्पी एके मार्बल ने खिलाड़ियों को इनाम वितरण किया, अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति को इसी तरह आयोजित करने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयास करते रहने को कहा अनुविभागीय अधिकारी ए.के. मार्बल ने सभी का धन्यवाद किया और इस सफल आयोजन के लिए पूरे नगर एवं कार्यकर्ताओं को साधुवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर तहसीलदार सिद्धार्थ आनंद नए तहसीलदार सोनी थाना प्रभारी अमित सिंह उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार पांडे ने किया ।
